Sonam Kapoor ने खुद को माना सबसे ज्यादा जजमेंटल इंसान, कहा- मैं बकवास करके...
5 months ago | 49 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर लंबे वक्त से किसी फिल्म या सीरीज में नजर नहीं आई हैं। उन्हें अपनी बातों को बिना किसी फिल्टर के रखने के लिए जाना जाता है। कॉफी विद करण के सीजन 7 में एक एपिसोड में सोनम कपूर के जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। अब सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी गलतियों को माना है। उन्होंने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में माना कि वो प्लेनेट की सबसे जजमेंटल इंसान थीं।
सोनम कपूर ने खुद को माना जजमेंटल
डर्टी मैगजीन के साथ खास बातचीत में सोनम कपूर ने कहा, “मुझे हमेशा लगता था कि मैं नॉन-जजमेंटल हूं, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं इस प्लेनेट की सबसे जजमेंटल इंसान थीं। जब मैं छोटी थी तो मैं जितनी बकवास कह कर बच जाती थी, क्या आप सोच सकते हैं कि अगर मैंने अब सोशल मीडिया के युग में ऐसा किया होता? मुझे कैंसिल कर दिया जाता, सूली पर चढ़ा दिया जाता।"
मां बनने पर क्या बोलीं सोनम कपूर
इसी इंटरव्यू में सोनम कपूर ने अपने निजी जीवन को लेकर बात की थी। सोनम कपूर ने कहा कि मां बनना मेरे लिए बहुत जरूरी था, मैं बहुत बुरी तरह मां बनना चाहती थी। और फिर मुझे बस दो साल के लिए मां बनने की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं क्योंकि मुझे बहुत मदद मिली है, लेकिन मुझे सबकुछ करना था। मुझे एहसास हुआ कि जब आपका बच्चा देरी से पैदा होता है तो आप उसकी हर चीज में अधिक से अधिक जुड़ना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक तरह के अपराध बोध से भी आता है।
फिल्मी करियर के बारे में क्या बोलीं सोनम कपूर?
सोनम कपूर ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं फिर से एक्टिंग शुरू करूंगी, चाहे लोग ऐसा चाहते हों या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि ये अजीब है क्योंकि अब भी मुझे जो रोल मिल रहे हैं वो 20 साल की उम्र के मिल रहे हैं। सोनम कपूर ने कहा कि मेरा मतलब है, जाहिर तौर पर मैं जाह्नवी या खुशी जितना यंग नहीं हूं, लेकिन मैं इस फैक्ट के लिए काफी आभारी हूं कि लोग मुझे ऐसी महिला के रूप में सोचते हैं जिसकी उम्र ज्यादा नहीं है। बता दें, साल 2022 में सोनम कपूर के बेटे वायु का जन्म हुआ था। शादी के चार साल बाद सोनम कपूर और उनके पति आनंद अहुजा पैरेंट्स बने थे।
ये भी पढ़ें: yrkkh 24 july: रोहित के गाल पर जोरदार तमाचा मारेगी रूही, अरमान को हार्ट अटैक देगी अभिरा
#