पति को लेकर पार्टी में घंटा भर पहले ही पहुंच गईं सोनाक्षी, जहीर बोले- बेबी की पंक्चुएलिटी की वजह से...
4 months ago | 35 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ इन दिनों क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाला यह कपल आए दिन वैकेशन या कहीं मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करता रहता है। जहीर इकबाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह एक खूबसूरत बैकग्राउंड वाली जगह पर मायूस बैठे नजर आ रहे हैं। उनके ठीक बगल में सोनाक्षी सिन्हा बैठी हुई हैं जो अपनी हंसी कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं। इस वीडियो के पीछे की कहानी बड़ी मजेदार है।
पोस्ट किया वक्त बर्बाद करते हुए नजर
जहीर इकबाल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "बैठकर वक्त बर्बाद कर रहे हैं क्योंकि इस पार्टी में हम लोग एक घंटा पहले आ गए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी बेबी (सोनाक्षी सिन्हा) की पंक्चुएलिटी की वजह से।" जहीर इकबाल और सोनाक्षी को एक दोस्त की पार्टी में पहुंचना था और क्योंकि सोनाक्षी हमेशा वक्त पर हर जगह पहुंचने की जिद पकड़े रहती हैं, इसलिए जहीर को लेकर वो दिए गए टाइम पर पहुंच गईं। लेकिन पोस्ट देखकर लग रहा है कि जहीर ने यह एक्सपीरियंस पहली बार नहीं किया है।
पार्टी में दिए हुए टाइम पर पहुंचीं सोनाक्षी
क्योंकि आमतौर पर पार्टियों की शुरुआत थोड़ी देरी से होती है इसलिए यहां भी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पहले पहुंचकर बुरे फंस गए। बता दें सोनाक्षी और जहीर की शादी पिछले दिनों खूब चर्चा में रही थी। लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे जहीर और सोनाक्षी 23 जून को शादी के बंधन में बंधे थे और उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे। सोनाक्षी ने अपनी और जहीर की ज्यादातर तस्वीरों का कमेंट सेक्शन बंद रखा था क्योंकि पब्लिक का इस शादी को लेकर काफी हेट था।
ये भी पढ़ें: मलयालम फिल्में मतलब सेक्स वाली फिल्में होता था, RGV ने बताया साउथ सिनेमा को कैसे मिली तूफानी रफ्तार?
# SonakshiSinha # ZaheerIqbal # Bollywood