जहीर इकबाल से शादी करते ही रोने लगी थीं सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा के सामने जानें किसने कह दिया था खामोश

जहीर इकबाल से शादी करते ही रोने लगी थीं सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा के सामने जानें किसने कह दिया था खामोश

2 days ago | 12 Views

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी 23 जून को हो गई है। शादी को कुछ दिन हो गए हैं, लेकिन अब भी कई नए वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो उनकी रजिस्टर मैरिज के दौरान का है। वीडियो में आप देखेंगे कि सोनाक्षी और जहीर साथ में बहुत खुश दिख रहे हैं। वहीं उनके दोस्त और परिवार वाले दोनों के साथ बहुत मस्ती करते हैं। वे फनी कमेंट्स भी करते हैं।

क्या है वीडियो में

आप देखेंगे कि सोनाक्षी और जहीर इकबाल साथ में खड़े होते हैं तभी उनके दोस्त गाना गाते हैं कि सोना कितना सोना है, सोने जैसा तेरा मन, सुंदर तू क्या दिखती है दीवानी दिल की धड़कन, तू मेरा तू मेरा तू मेरा जीजू नंबर वन। इसके बाद अदिति राव हैदरी के मंगेतर सिद्धार्थ बोलते हैं कि अब सब साथ में बोलेंगे खामोश। यह सुनकर शत्रुघ्न सिन्हा जो वहां सोनाक्षी के साथ खड़े होते हैं वह भी हंसते हैं।

सोनाक्षी हुईं इमोशनल

इसके बाद दोनों की जब शादी हो जाती है तो सोनाक्षी रोने लग जाती हैं। तभी कोई बोलता है कि पुष्पा आई हेट टियर्स। इस पर सोनाक्षी कहती हैं इसलिए पुष्पा नहीं सोनाक्षी रो रही है। यह वीडियो काफी प्यारा है जिसे देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।

सोनाक्षी का शादी वाला घर

वीडियो को शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा, 'फैमिली, दोस्त, प्यार, दोस्ती, हंसी, मजेदार कमेंट्स, बच्चे घूम रहे हैं, खुशी के आंसू, एक्साइटमेंट, फन और उन सबके ऊपर प्योर खुश। यह हमारा था छोटा शादी का घर और यह परफेक्ट था। यहां हम थे।'

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: तहलका की पत्नी ने अरमान की दो शादी को लेकर फिर शेयर किया वीडियो, कहा- ये हमारी सभ्यता नहीं है कि हम...

#     

trending

View More