मलाइका अरोड़ा के काम को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं बेटे अरहान के दोस्त, कहते हैं- तुम्हारी मां…

मलाइका अरोड़ा के काम को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं बेटे अरहान के दोस्त, कहते हैं- तुम्हारी मां…

4 months ago | 32 Views

मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान के काफी क्लोज हैं। मलाइका और अहरान के बीच मां-बेटे के रिश्ते से ज्यादा दोस्ती का रिश्ता है। दोनों एक-दूसरे से अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में डिस्कस करते हैं। अब मलाइका ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बेटे के दोस्त कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिर वह करती हैं और पैसे कैसे कमाती हैं।

बेटे के दोस्त होते हैं कन्फ्यूज

मलाइका ने हार्पर बाजार से बात करते हुए कहा, 'एक दिन मेरे बेटे ने मुझे कहा कि उसके दोस्त कन्फ्यूज रहते हैं कि वह करती क्या हैं। वे कहते हैं कि वह फिल्म करती हैं, गाने करती हैं। वह वीजे भी रही हैं, मॉडल भी रही हैं और टीवी पर भी नजर आती हैं। वे कन्फ्यूज हो जाते हैं।'

खुद को बांधना नहीं चाहतीं मलाइका

मलाइका दरअसल, एक्टर हैं। वह टीवी होस्ट रही हैं, मॉडल, डांसर और डांस रिएलिटी शो की जज भी रही हैं। मलाइका का कहना है कि वह वो सब करती हैं जो करके उन्हें अच्छा लगता है और किसी एक काम में खुद को बांधना तक नहीं चाहतीं। अब भले ही मलाइका 50 साल की हैं लेकिन उनकी फिटनेस और खूबसूरती की सभी तारीफ करते हैं।

इसी इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने सोशल मीडिया पर लोगों के गंदे कमेंट्स पर कहा, कभी-कभी जब मैं अपने बारे में गंदे कमेंट्स पढ़ती हूं तो मेरा दिन खराब हो जाता है। लेकिन अब मैं इन्हें इग्नोर करती हूं। मैं योगा और मेडिटेशन के जरिए खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग रखती हूं।

बता दें कि पिछले कुछ समय से मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप की खबरें काफी समय से आ रही हैं। कई साल साथ रहने के बाद दोनों ने अब अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। हालांकि दोनों में से किसी ने अब तक इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिर से बिग बॉस में धमाल मचाएगी इन दोनों की जोड़ी? फैंस बोले- अब आएगा शो देखने का मजा..

#     

trending

View More