सोमी अली ने सोनू निगम पर निकाली भड़ास, बोलीं- उम्मीद नहीं थी गटर के लेवल तक गिर जाएंगे
3 months ago | 5 Views
सोमी अली अक्सर सलमान खान पर भड़ास निकालती रहती हैं। अपने लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने सोनू निगम को घेरा है। सोमी ने एक वीडियो पोस्ट करके इसमें बोला है कि सोनू निगम ने उनको मूर्ख बनाया। उनका फायदा उठाया और वह सोशियोपैथ हैं। सोमी का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सोनू निगम इस हद तक गिर जाएंगे।
सोमी ने बताया मामला
सोमी वीडियो में बोलती हैं, करीब 3 साल पहले, रीसेंटली भी। मुझे ठगा गया। ये सीधी है इसका फायदा उठाना, ये सीधा है इसका फायदा उठाना हम सब इन चीजों से गुजर चुके हैं। मैं बताना चाहती हूं कि इन चीजों पर मेरा रिएक्शन कैसा होता है। कुछ साल पहले मैंने टॉक शो शुरू किया था। इसमें कुछ लोगों के इंटरव्यू लिए थे। मैं उनका नाम नहीं लूंगी। वो शख्स जो टॉक शो में था। वह बहुत समझदार लोगों की तरह बात करता है। वह बहुत ज्ञान बांटता है। मैं उससे प्रभावित हो गई। मुझे लगा कि वह जो उपदेश दे रहा है उसको जिंदगी में मानता भी है।
इसलिए चैट शो पर आए थे सोनू
सोमी बोलती हैं, बाद में मैंने उसके फायदे के लिए उसे लंदन में कुछ प्रोजेक्ट्स दिलाने के लिए कॉन्टैक्ट किया। उसने मेरे टेक्स्ट और वॉट्सऐप मैसेज इग्नोर कर दिए। मुझे लगा कि वह शो में आने के लिए बहतु उत्सुक था। कोई पैसा भी नहीं लिया क्योंकि उस वक्त हम टॉक शो के लिए पैसे देना अफोर्ड भी नहीं कर पा रहे थे क्योंकि ये छोटा टॉक शो था। सोमी ने बताया कि बाद में उन्हें समझ आया कि ये सज्जन उनके चैट शो पर इसलिए गए थे क्योंकि मुंबई में किसी (सलमान खान) को दिखाना चाहते थे कि वह उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ काम करके आए हैं।
सोमी बोलीं, मुझे ठगा गया
सोमी बोलीं, फिर मैं उनके लिए बड़ी अपॉर्च्युनिटी लाई तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। मैं तो उन्हें ही मौका दे रही थी। मैंने हिंदी, उर्दू, हर भाषा में वॉइसनोट्स भेजे। फिर मुझे लगा कि आप ऐसे इंसान को जवाब क्यों नहीं दे रहे जो कि आपके लिए प्रोजेक्ट लाया है जो कि बीबीसी का है, जो बहुत बड़ा है। मुझे एक बहुत सीख मिली कि मुझे ठगा गया है। ये सज्जन पूरी तरह गायब हो गए। मैं ये सब इसलिए बता रही हूं कि आप जिंदगी में किसी से भी मिलें आपको आसानी से मूर्ख बनाया जा सकता है। जब कोई ऐसा करे तो उसे अपनी जिंदगी से बाहर कर दें। उनको मैसेज, फोन न करें न पूछें कि आपने क्या गलती की। इससे साबित होता है कि जिस इंसान की आप इतनी इज्जत करते थे, इसके बाद वो इंसान गिरगिट निकला। ये जिंदगी का उसूल है।
कैप्शन में लिखा सोनू निगम का नाम
सोमी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है। इसमें सोनू निगम को टैग किया है। साथ में लिखा है कि ये वीडियो बनाते हैं कि दूसरे लोगों ने इनके साथ गलत किया। मैं इस इंसान का बहुत रिस्पेक्ट करती थी। मुझे धोखा दिया गया है। जिस आदमी ने मेरा फायदा उठाया वो सोनू निगम है। सावधान रहिए। वह वीडियो बनाता है कि उसे लोगों ने कितना यूज और अब्यूज किया। यह आदमी सोशियोपैथ है। हालांकि मुझे उनके गाने अभी भी पसंद हैं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह गटर के लेवल तक गिर जाएंगे। सोनू निगम की तरफ से सोमी के इन आरोपों पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रोने लगीं क्रिस्टल, कहा- मौत की खबर सुन लगा था दुनिया बिखर गई
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#