समर्थ जुरेल के साथ डांस करते वक्त अचानक हुआ कुछ ऐसा, लोगों ने जमकर लिए मजे, कहा- पहले ईशा ने आपको धोखा दिया और अब...
3 months ago | 35 Views
Samarth Jurel New Video: बिग बॉस 17 फेम एक्टर समर्थ जुरेल हमेशा ही खबरों में रहते हैं। बिग बॉस के घर में समर्थ, ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड के तौर पर एंट्री की थी। समर्थ और ईशा ने मिलकर अभिषेक कुमार को खूब ट्रोल किया। हालांकि, शो खत्म होते ही ईशा और समर्थ का भी ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप की खबरों को लेकर दोनों काफी सुर्खियों में रहे। दोनों ने ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए। इसी बीच अब समर्थ जुरेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डांस करते वक्त उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी।
डांस करते वक्त फटी समर्थ की पैंट
समर्थ जुरेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर समर्थ फुटबॉल कोर्ट में नजर आ रहे हैं। वो फुटबॉल कोर्ट में डांस की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। इस दौरान जैसे ही समर्थ एक के बाद एक डांस स्टेप करना शुरू करते हैं और अपने पैरों को फैलाते हैं तो उनकी पैंट बीच से फट जाती है। पहले वो समझ ही नहीं पाते कि उनके साथ आखिर हुआ क्या? इसके बाद जब वो देखते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनकी पैंट फट जाती है और वो थोड़ा असहज महसूस करते हुए चले जाते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए समर्थ ने कैप्शन में लिखा, 'ये मेरे साथ हमेशा ही होता है, मुझे इसकी आदत है..., पेटेंट है मेरा। पैंट फटे तो फटे लेकिन डांस ना रुके।'
लोगों ने कमेंट कर लिए मजे
समर्थ जुरेल का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने समर्थ के वीडियो पर कमेंट कर उनका मजाक बनाया है। एक्टर रोहित पुरोहित ने लिखा, 'तेरी पैंट ने तुझे हमेशा ही धोखा दिया है।' एक यूजर ने लिखा, ' पैंट फटे तो फटे लेकिन डांस ना रुके।' एक दूसरा लिखता है, 'अब पैंट ने भी धोखा दे दिया, ईशा ने तो दिया ही था।' एक तीसरा लिखता है, 'एदे बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती ही रहती है।' एक ने कहा, 'सर आपका ना लोग साथ देते हैं ना आपकी पैंट।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: डांस करते-करते फट गई समर्थ जुरियल की पैंट, YRKKH के अरमान ने वीडियो पर लिख दिया यह कमेंट
#