एआर रहमान के तलाक के पोस्ट में दिखा कुछ ऐसा, लोगों ने पीटा सिर, बोले- दिमाग फिर गया?

एआर रहमान के तलाक के पोस्ट में दिखा कुछ ऐसा, लोगों ने पीटा सिर, बोले- दिमाग फिर गया?

1 month ago | 5 Views

एआर रहमान और उनकी वाइफ सायरा बानो के तलाक की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करके जानकारी दी। उन्होंने मैसेज में बताया है कि उनकी 29 साल की शादी खत्म हो गई है। उम्मीद थी कि आगे तक साथ निभाएंगे। मैसेज के आखिर में हैशटैग है #arsairabreakup। अब लोग लिख रहे हैं कि ऐसे मौके पर इस तरह के हैशटैग कौन लगाता है।

लोग बोले- ऐडमिन को निकालो

एआर रहमान के पोस्ट पर एक फॉलोअर ने लिखा है, तलाक के पोस्ट के लिए हैशटैग, साथ में सिर पीटने वाला इमोजी बनाया है। एक ने लिखा है, चैट जीपीटी और हैशटैग? ऐडमिन। एक और ने लिखा है, इस सिचुएशन में हैशटैग कौन बनाता है? अपने ऐडमिन को नौकरी से निकाल दीजिए। एक और ने लिखा है, बाद में हैशटैग क्यों लगाया है? दिमाग फिर गया है? एक और ने लिखा है, अब आपके फॉलोअर्स से ये हैशटैग ट्रेंड करने की उम्मीद है। कई लोग एआर रहमान के तलाक पर दुख जता रहे हैं।

तलाक पर रहमान का पोस्ट

रहमान के पोस्ट में लिखा है, 'हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की उम्मीद की थी लेकिन लगता है कुछ चीजों का अंत अनदेखा होता है। टूटे दिलों के भार से ईश्वर का सिंहासन भी डोल जाता है। फिर भी इस टूटने में हम अर्थ खोजते हैं, हालांकि ये टुकड़े फिर से अपनी जगह नहीं आ पाते। इस नाजुक पड़ाव पर हमारी निजता का सम्मान करने के लिए सभी दोस्तों का शुक्रिया।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टॉर्चर टास्क में करणवीर को याद आएंगी मम्मी, विवियन डीसेना करेंगे इस बात पर घमासान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# एआर रहमान     # सायरा बानो    

trending

View More