एक्ट्रेस के साथ घर पर हुआ कुछ ऐसा, बोलीं- मैं भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखती, लेकिन…

एक्ट्रेस के साथ घर पर हुआ कुछ ऐसा, बोलीं- मैं भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखती, लेकिन…

9 days ago | 5 Views

एक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर साहिबा बाली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करके बताया कि उनके साथ कुछ अजीब सी घटना घटी है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके घर पर एक जगह पर उनके कुछ तोहफे रखे थे, लेकिन जब वो सुबह सोकर उठीं तो उनके दो तोहफे गायब थे। उन्होंने कहा कि वो भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखती हैं, लेकिन एनर्जी में विश्वास रखती हैं। साहिबा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके साथ हुई इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी कमेंट आ रहे हैं। 

साहिबा ने वीडियो बनाकर शेयर की घटना

साहिबा ने कहा कि वो भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखतीं, लेकिन वो एनर्जी में विश्वास रखती हैं। और ये बहुत अजीब है कि उन्हें नहीं पता कि वो ये क्यों शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस ने एक सेल्फी वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो मिस्र से कुछ तोहफे लाई थीं। इन तोहफों में से दो चीजें गायब हैं। उन्होंने बताया कि वो मिस्र से खजूर, कुछ ज्वेलरी, एक मकबरा और क्रिस्टल लाई थीं। उनके सारे तोहफे वहीं पर हैं, लेकिन मकबरा और क्रिस्टल गायब हैं।

Sahiba Bali says she finds making reels for strangers 'transactional', only  makes content she believes in | Bollywood - Hindustan Times

साहिबा के घर से गायब हईं ये दो चीजें

साहिबा ने कहा, "मकबरा, मौत को रिप्रेजेंट करता है, और क्रिस्टल पिरामिड का हिस्सा है। और पिछली रात मैंने सारी चीजें यहां रखी थीं। मैं जब सुबह उठी, कोई मेरे रूम में नहीं आया, मैं रूम से बाहर नहीं गई। खजूर और ज्वेलरी वहीं रखी है लेकिन जो दो चीजें यहां नहीं हैं वो हैं क्रिस्टल और मकबरा, और ये बहुत अजीब है। मैंने अपने पूरे कमरे में ढूंढ लिया, मैंने सोने से पहले चीजें यहीं रखी थीं। मैं उठी, हर चीज वैसी ही है, बस उन दो चीजों को छोड़कर।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

साहिबा के इस वीडियो पर बहुत से लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- चीजें गायब हो गई हैं, ये भुताह है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- अरे चोरी हो गया होगा दीदी, टेंशन मत लो। एक तीसरे यूजर ने लिखा- हां, हां ये मेरे साथ भी हुआ है, ये भूत है। वहीं, एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- कल से मेरा मोजा नहीं मिल रहा है। 

ये भी पढ़ें24 साल की उम्र में कंटेंट क्रिएटर मिशा अग्रवाल का हुआ निधन, दो दिन बाद था जन्मदि

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More