तो इस वजह से सना सुल्तान ने अपनी शादी को रखा सीक्रेट, 'बिग बॉस ओटीटी 3' कंटेस्टेंट ने बताई वजह
1 month ago | 5 Views
'बिग बॉस ओटीटी 3' की सना सुल्तान इन दिनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। सना ने हाल ही में मोहम्मद वाजिद से निकाह किया है। एक्ट्रेस ने सभी से अपने निकाह की खबर को छुपा कर रखी थी। लेकिन जब उन्होंने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर की तो सभी हैरान रह गए। इस कपल ने 4 नवंबर, 2024 को मदीना में शादी की और अपना पहला उमरा भी पूरा किया। साथ ही सना ने अपने शौहर वाजिद के चेहरा भी फैंस को दिखाया। इसी बीच अब सना ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने की वजह का भी खुलासा किया।
तो इस वजह से सना ने शादी को रखा सीक्रेट
सना सुल्तान शादी के बाद पहली स्पॉट हुईं। सना अपने पहले वाले अंदाज में ही दिखीं। सना को देखकर पैपराजी ने उन्हें जमकर शादी की बधाई दी। पैपराजी ने कहा मुबारक हो आपकी शादी के लिए। ऐसे अचानक आपने प्लान किया। इस पर सना ने कहा, 'अचानक नहीं किया, मैंने हमेशा ही इस बात पर भरोसा किया कुछ चीजों को लंबा चलाना है तो उसे प्राइवेट रखना जरूरी है। क्योंकि जब कोई चीज बहुत खूबसूरत होती है तो उसे प्राइवेट में रखा जाता है, क्योंकि नजर लगती है। इसके बाद जब निकाह होता है, ऊपर वाले की इनायत बरसती है तो आप बेशक लोगों को बताओ, लेकिन उसके पहले मत बताओ ये मेरा मानना है।'
बिग बॉस में रही इनके सांग गहरी दोस्ती
सना सुल्तान बिग बॉस ओटीटी 3 में अपने अंदाज के चलते न सिर्फ दर्शकों बल्कि सलमान होस्ट अनिल कपूर भी चहेती रहीं। शो में सना की दोस्ती नेजी, शो की विनर सना मकबूल, विशाल पांडे सहित तमाम कंटेस्टेंट पहुंचे थे। सना शो के बाद काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। फैंस भी उनके अंदाज को बेहद पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में होने जा रही है इस हसीना की वाइल्ड कार्ड एंट्री, अब निकलेगी सबकी हेकड़ी!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस # ओटीटी3 # सनासुल्तान