तो इस चीज के लिए स्टार्स के बॉडीगार्ड को किया जाता है ट्रेन, जानें सोनू सूद ने क्या बताया
2 days ago | 5 Views
स्टार्स को अक्सर कई बॉडीगार्ड के साथ पब्लिक इवेंट्स और एयरपोर्ट पर उनके बॉडीगार्ड के साथ देखा जाता है। बॉडीगार्ड स्टार्स की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ते। यही नहीं, कई बार फैंस के साथ बॉडीगार्ड के धक्का देने के कई वीडियो भी ऑनलाइन सामने आए हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने हालिया इंटरव्यू में बॉडीगार्ड को लेकर बात की।
बॉडीगार्ड को सीन बनाने के लिए ट्रेंड किया जाता है
बॉडीगार्ड को इस चीज के लिए किया जाता है ट्रेंड बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में सोनू ने कहा, 'बॉडीगार्ड और स्टार्स के फ्रेंड्स को अक्सर एक सीन बनाने के लिए ट्रेंड किया जाता है। खासतौर पर एयरपोर्ट जैसी जगहों पर। वे शोर मचाते हैं और लोगों में उत्सुकता पैदा करते हैं। इसलिए, जो लोग अपने काम से मतलब रखते हैं, वे भी मुड़कर देखते हैं कि कौन आ रहा है। इस तरह वे ध्यान आकर्षित करते हैं। वहीं अभिनेता, अकेले चलते हुए, आसानी से कुछ फैंस के साथ फोटो लेने के लिए निकल सकता है। लेकिन जब अराजकता पैदा की जाती है, तो यह पहले से ही तय होता है कि वे ध्यान आकर्षित करें।'
'पीछे हटो...पीछे हटो' करने के लिए होते हैं बॉडीगार्ड
इसी इंटरव्यू में सोनू सूद ने एक एक घटना को याद करते हुए कहा, 'मैं जिम में था, तभी एक दोस्त मुझे लेने आया। पास में एक कार रुकी और एक बॉडीगार्ड बाहर निकला, यह दिखावा करते हुए कि बहुत भीड़ है। वह चिल्लाने लगा, 'पीछे हटो', जबकि आसपास कोई नहीं था। फिर एक्टर ने पीछा किया और इस बीच बिल्डिंग में घुस गया। सच तो यह है कि अगर आप भीड़ में चले जाते हैं, तो ज्यादातर लोग आपको परेशान नहीं करेंगे। मेरे पास भी बॉडीगार्ड हैं, लेकिन मैं उन्हें हमेशा किसी को धक्का देने से बचने की हिदायत देता हूं। यहां तक कि जब मैं एक चेन में चलता हूं, तो भी मैं उन्हें कहता हूं कि किसी को धक्का मत दो। ज्यादातर लोग आपके साथ अच्छा व्यवहार करने वाले होते हैं वो आपको नुकसान नहीं पहुंचाते। ऐसे में स्टार्स इन तरकीबो से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यही सच्चाई है।'
फतेह में आएंगे नजर
सोनू सूद जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। फतेह सोनू सूद की निर्देशन में बनीं ये पहली एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसमें जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और दिव्येंदु भट्टाचार्य अहम रोल में हैं। ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर, एक्ट्रेस नफीसा बोलीं- आपको राष्ट्रपति होना चाहिए