तो अभिषेक बच्चन ने इस वजह से लाइक किया था तलाक से जुड़ा पोस्ट! रेडिट यूजर का दावा- ऐश्वर्या…
5 months ago | 36 Views
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल, जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या नजर नहीं आईं तब ये अफवाह उड़ने लगी कि ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। इसके बाद जब अभिषेक ने ऑनलाइन एक तलाक से जुड़ी पोस्ट लाइक की तो ये चर्चा का विषय बन गया। लोग कहने लगे कि अभिषेक, ऐश्वर्या से तलाक लेने वाले हैं। किंतु अब अभिषेक के तलाक से जुड़ी पोस्ट को लाइक करने के पीछे का दूसरा कारण सामने आ रहा है।
रेडिट यूजर का दावा
एक रेडिट यूजर ने अभिषेक द्वारा लाइक की गई पोस्ट को ऑनलाइन शेयर करते हुए इस बात का दावा किया है कि अभिषेक ने तलाक से जुड़ी पोस्ट इसलिए लाइक की थी क्योंकि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की दोस्त ज़िरत मार्कर ने इस आर्टिकल में अपना योगदान दिया है। वहीं, आर्टिकल लिखने वालीं लेखिका हीना खंडेलवाल ने भी इस पर रिएक्ट किया है।
क्या बोलीं हीना?
हीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, "मैं उनकी (अभिषेक और ऐश्वर्या) निजी जिंदगी से तो वाकिफ नहीं हूं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि पोस्ट पर उनके सिंगल लाइक को बढ़ा-चढ़ाकर प्रेजेंट किया जा रहा है। मैं थोड़ी निराश भी हूं क्योंकि इन सब में कहीं न कहीं मेरी स्टोरी ने भी कंट्रीब्यूट किया है। पर आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहती हूं कि इस पोस्ट को जितने लोगों ने लाइक किया है उतने ही लोगों ने सेव और शेयर भी किया है। कई लोगों ने, जिन्होंने पोस्ट को न तो लाइक किया है और न ही पोस्ट पर कमेंट किया, उन्होंने मुझसे बता की है और इसी आर्टिकल की तारीफ की।”
ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने किया अपने पहले हार्ट ब्रेक का खुलासा, कहा- ये बहुत एक्सट्रीम था, हर महीने मेरे पीरियड्स के दौरान... #