अदान शेख की पत्नी के धर्म बदलने पर बहन बोलीं- उसने मुझे कहा था इस्लाम में कन्वर्ट होना है
2 months ago | 5 Views
अदनान शेख पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। अदनान की बहन ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, अदनान की बहन इफ्फत ने ही बताया था कि अदनान की पत्नी पहले हिन्दू थी और उसने धर्म परिवर्तन किया है। अब इफ्फत ने बताया कि रिद्धि ने शादी से पहले ही धर्म बदल लिया था और वो भी अपनी मर्जी से।
होती थी दोनों के बीच लड़ाई
टेली मसाला से इंटरव्यू में इफ्फत ने कहा, मैं उस लड़की से कई बार मिली हूं, साथ घूमे भी हैं हम। अगर मैं शादी से खुश नहीं होती तो मैं मिलती ही नहीं उससे। जहां तक मुझे याद है जब भाई उम्मराह से आया था उस वक्त वो रिलेशनशिप में थे, लेकिन भाई का पक्का नहीं था उसे लेकर क्योंकि वह उसके काम में बहुत दखल करती थी। जब भी भाई किसी दूसरी फीमेल इन्फ्लुएंसर के साथ वीडियो बनाते तो वह लड़ती और बोलती कि उसे ये सब पसंद नहीं है। इनमें काफी अनबन हुई थी और इतना सब होने के बाद भी भाई ने उसको काफी समझाने की कोशिश की। सच कहूं तो भाई किसी को इतना बर्दाश्त नहीं करता जितना उसने रिद्धि को कियाा है।
शादी से पहले बदला धर्म
रिद्धि के इस्लाम में धर्म बदलने पर इफ्फत ने कहा, 'रिद्धि ने निकाह से पहले इस्लाम में कन्वर्ट कर लिया था। वह कहती थी कि उसका इंट्रेस्ट है इस्लाम में तो वो पहले कन्वर्ट हुई और फिर निकाह किया। ऐसा नहीं है कि उसे जबरदस्ती कन्वर्ट किया गया। मुझे तो उसने यही कहा था कि वो अपनी मर्जी से कर रही है। वह तो कुरान शरीफ भी पढ़ती थी।'
आयशा ने करवाई अदनान और बहन के बीच लड़ाई
बता दें कि इससे पहले इफ्फत ने कहा था कि अदनान की पत्नी के साथ उनका अच्छा रिश्ता था पहले और दोनों एक-दूसरे के साथ अपने सीक्रेट्स शेयर करते थे। फिर जब अदनान और उनके बीच लड़ाई हुई तो आयशा ने अदनान की बहन की सारी बातें उन्हें बता दी। इसके बाद इफ्फत ने भी आयशा की बातें बता दीं। बस फिर दोनों के बीच लड़ाई हो गई।
इतना ही नहीं इफ्फत ने यह भी कहा कि आयशा ने आदनान से शादी इसलिए की क्योंकि वह फेम चाहती थी। सिर्फ फेम के लिए ही शादी की है और यह खुद आयशा ने बताया था।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के सेट पर पहुंचे अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, पढ़िए सलमान संग फोटो पर आए कैसे कमेंटHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !