ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक पर बोलीं बहन सुनैन रोशन, कहा- इस वजह से सालों तक दोनों चुप रहे
3 months ago | 44 Views
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन उन स्टार्स में से हैं जो हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं। अपने करियर में ऋतिक ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ऋतिक ने इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान से शादी की थी, लेकिन दोनों ने 13 साल से ज्यादा एक-दूसरे के साथ बताने के बाद साल 2014 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। तलाक के बाद ऋतिक इन दिनों सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, जबकि सुजैन पिछले कुछ समय से एक्टर अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते में हैं। ऐसे में अब पहली बार ऋतिक की बहन सुनैना रोशन ने भाई के तलाक और पिता राकेश रोशन के कैंसर के दौरान बुरे वक्त के बारे में बात की।
हम फाइटर हैं...
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने हाल ही में Her Health Talks को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान सुनैना ने अपनी फैमिली के बारे में पूछे गए सभी तरह के सवालों का खुलकर जवाब दिया। सुनैना ने बताया कि कैसे उनके परिवार ने ऋतिक और राकेश को चुनौतियों से निपटने में मदद की। सुनैना ने कहा, 'हम फाइटर हैं। हम अपने-अपने तरीके से एक-दूसरे को ताकत देते हैं। मैंने अपनी मां, अपने पिता और अपने भाई में ताकत देखी है। और मेरे लिए, यह तथ्य कि मैं जिंदा रह सकी, ये सब मुझे विश्वास दिलाता है कि जीवन अभी भी सुंदर है, और मैं इसे जीना चाहती हूं।'
ऋतिक और सुनैना का तलाक
ऋतिक और सुजैन के तलाक के पीछे का कारण वर्षों तक एक रहस्य बना रहा। ऋतिक और सुजैन दोनों ने इस बारे में चुप रहना बेहतर समझा क्योंकि वे अपने बेटों की परवरिश मिलकर करते हैं। ऋतिक और सुजैन ने दिसंबर 2000 में शादी की और उनके दो बेटे हैं - रेहान, जिनका जन्म 2006 में हुआ और ह्रदय, का जन्म 2008 में हुआ। उन्हें अक्सर पार्टियों और पारिवारिक समारोहों में एक साथ देखा जाता है।
कैंसर के बाद की जिंदगी पर राकेश रोशन
फिल्म निर्माता राकेश रोशन को 2018 में गले के कैंसर का पता चला था। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो अब पूरी तरह से ठीक हैं। पिता को लेकर सुनैना ने कहा कि मेरे पिता, मां और भाई आज भी काफी फिट हैं। वो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखते हैं और ये मेरे लिए काफी बड़ी बात है।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद अब प्यार को लेकर नताशा ने किया पोस्ट- यह गलतियों को रिकॉर्ड नहीं करता और हमेशा…
#