सैफ अली खान के पटौदी पैलेस को लेकर बहन सोहा ने खोले कुछ राज, कहा- कार्पेट के नीचे है…
3 months ago | 25 Views
सैफ अली खान, पटौदी के नवाब हैं। उनका और परिवार का पटौदी पैलेस भी है जहां कई बार वे काम से समय निकालकर वेकेशन पर जाते हैं। इतना ही नहीं कई फिल्मों की शूटिंग भी उस पैलेस में हो चुकी है जिसमें से हाल ही में रिलीज हुई एनिमल भी शामिल है। अब इस पैलेस के बारे में सैफ की बहन सोहा अली खान ने कई चीजें बताई हैं। उनका कहना है कि उनकी मां यहां का सारा हिसाब-किताब रखती हैं।
शर्मिला रखती हैं हिसाब-किताब
दरअसल, साइरस बरोचा के यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में सोहा ने बताया कि पैलेस के हर खर्चे का हिसाब शर्मिला टैगोर रखती हैं। इतना ही नहीं पेन्टिंग की जगह पैलेस में व्हाइटवॉश होता है क्योंकि वो कम महंगा होता है। कई सालों से वहां कुछ भी नया भी नहीं लेकर आए हैं। वो तो पैलेस का आर्किटेक्चर काफी सुंदर है जिससे सब अट्रैक्ट होते हैं, चीजों से नहीं।
इस वजह से सोहा नहीं बनीं प्रिंसेस
सोहा ने पटौदी पैलेस के हिस्ट्री के बारे में भी बताया और कहा कि सैफ का जन्म क्योंकि 1970 में हुआ था इसलिए वह प्रिंस बने और जब उनका जन्म हुआ तब रॉयल टाइटर्स खत्म हो गए थे इसलिए वह प्रिंसेस नहीं हैं। सोहा ने कहा, 'मेरा जन्म तब हुआ जब 1970 में रॉयल टाइटल खत्म हो गए थे। मेरे भाई का जन्म 1970 में हुआ था इसलिए वह प्रिंस हैं। टाइटल के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और बिल भी। मेरी दादी भोपाल की बेगम थीं और दादा पटौदी के नवाब।'
क्यों बनाया गया पटौदी पैलेस
सोहा ने बताया कि उनके दादा एक कॉम्पटेटिव स्पोर्ट्समैन थे और दादी के पापा उनसे थोड़ा जलते थे। यही वजह है कि उनके दादा ने फिर उन्हें इम्प्रेस करने के लिए पटौदी पैलेस बनाया। लेकिन फिर उनके पास पैसों की कमी पड़ गई थी मार्बल के लिए।
सोहा ने आगे कहा, 'वह कई साल तक उन्हें प्यार करते रहे, लेकिन उन्हें शादी की इजाजत नहीं थी। वह अपने ससुर को इम्प्रेस करना चाहते थे तो अगर आप पटौदी हाउस जाओगे आपको वहां कई कार्पेट दिखेंगे। उनके पास फिर मार्बल के लिए पैसे नहीं बचे थे तो उस कार्पेट के नीचे सीमेंट है।'
सोहा ने फिर बताया कि जनरेटर रूम के मेंटेनेंस के लिए वह पैसे देती हैं क्योंकि वह उनका है। इस बारे में बताते हुए सोहा ने कहा, 'ये पैलेस जब नीमराना होटल को लीस पर दिया था और जब मेरे पैरेंट्स को वहां रहना था तो जब जनरेटर रूम को 2 बेडरूम हॉल किचन तैयार किया गया था।'
ये भी पढ़ें: अनुपमा की वजह से यह काम नहीं कर पाईं मदालसा, बताया कैसा होगा उनका अगला प्रोजेक्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !