जेल की सलाखों के पीछे पहुंची ‘सिंघम अगेन’ की एक्ट्रेस, किडनैपिंग का है मामला
2 months ago | 5 Views
रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में पुलिस का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शबरीन को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, शबरीन अपने बॉयफ्रेंड ब्रिजेश सिंह से शादी करना चाहती थी, लेकिन ब्रिजेश के परिवार वालों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। शबरीन और ब्रिजेश ने परिवार वालों को मनाने की बहुत कोशिश। हालांकि, वे नहीं मानें। ऐसे में शबरीन ने ब्रिजेश के ढाई साल के भतीजे का अपहरण कर लिया।
जांच में जुटी वालीव पुलिस
ब्रिजेश के परिवार वालों ने शबरीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। ऐसे में पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद बच्चे को रेस्क्यू किया और शबरीन को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इस बात का सबूत ढूंढ रही है कि ब्रिजेश ने इस अपहरण में क्या भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही, पुलिस किडनैपिंग के दौरान शबरीन का साथ देने वाली महिला साथी की भी तलाश कर रही है।
शादी के लिए क्यों नहीं माना ब्रिजेश का परिवार?
शबरीन और ब्रिजेश सिंह एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। वे दोनों जाति और धर्म के बंधन को तोड़कर एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन राजपूत खानदान से ताल्लुक रखने वाले ब्रिजेश सिंह के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि उनके घर में मुस्लिम समुदाय की शबरीन आए। ऐसे में उन्होंने इस रिश्ते को अपनाने से मना कर दिया।
क्राइम पेट्रोल में काम कर चुकी है शबरीन
सिर्फ अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में ही नहीं, शबरीन टीवी के क्राइम थ्रिलर शो ‘क्राइम पेट्रोल’ में भी काम कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश को चुभ गई करण की यह बात, वीकेंड का वार में आई मारपीट की नौबत