ट्रोल्स पर भड़के सिंगर पलाश सेन, बोले- हिंदू हूं सहना, समझना...

ट्रोल्स पर भड़के सिंगर पलाश सेन, बोले- हिंदू हूं सहना, समझना...

2 days ago | 5 Views

रॉक पॉप बैंड यूफोरिया के सिंगर पलाश सेन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाला है। इस पोस्ट के जरिए सिंगर ने उन ट्रोल्स को निशाने पर लिया है जिन्होंने कुछ दिन पहले सिंगर को उनके पॉलिटिक्ल बायस को लेकर ट्रोल किया था। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि कुछ दिन पहले मुझे लोगों ने गालियां दीं, भला बुरा कहा क्योंकि मेरा एक पॉलिटिकल बायस था। मैनें उन लोगों को वापस गालियां देने का ऑप्शन नहीं चुना क्योंकि बायस उन लोगों में है और मेरी आस्था मुझे सहना सिखाती है।

पलाश ने ट्रोल्स को दिया जवाब

पलाश सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर 10 स्लाइड में अपने विचार लिखकर ट्रोल्स को जवाब दिया है। उन्होंने पहली स्लाइड में लिखा- मैं एक हिंदू हूं। मेरा जन्म दुनिया की सबसे महान भूमि पर हुआ है। मैनें हिंदू होना नहीं चुना और मैं जानता हूं कि हिंदू होने का मतलब है कि मेरा कोई संगठित धर्म नहीं है। ये मेरा विश्वास है, ये मेरे जीने का तरीका है, जो मेरे बुजुर्गों द्वारा पीढ़ियों से चला आ रहा है। मुझे बताया गया है कि हिंदू सनातन धर्म का पालन करते हैं जिसका मतलब है शाश्वत विश्वास।

'…बस यही हिंदू होना है'

उन्होंने अपनी अगली स्लाइड में कहा है कि उन्हें धर्म, जाति यहां तक की राजनीतिक निष्ठा के आधार पर भी किसी के साथ भेदभाव करना नहीं सिखाया गया है। मुझे बस सहिष्णुता और प्यार पता है। उन्होंने आगे लिखा कि वो परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन उन्हें कभी धर्म के आधार पर बायस होना नहीं सिखाया गया है। मैं बस अपना काम करने की कोशिश कर रहा हूं और समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की कोशिश कर रहा हं। उन्होंने लिखा, "देश सबसे ऊपर है। किसी भी चीज से बढ़कर, बस यही हिंदू होना है।"

 

देश से मिले प्यार पर जताया आभार

उन्होंने ट्रोल्स को निशाने पर लेते हुए लिखा कि मेरे बड़ों ने मुझे कृतज्ञता का सही मूल सिखाया है। और मैं उन उपहारों के लिए आभारी हूं जो मेरे देश ने मुझे दिए हैं। खासकर वो प्यार जो मुझे हर किसी ने मेरी जाति या धर्म पूछे बिना दिया है।

बदनाम करने वालों को दिया जवाब

उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी लिखा कि ये उन सभी के लिए संदेश है जो ये देखने में विफल हैं कि मैं कौन हूं क्या हूं और मुझे और मेरे देश को अपने थके हुए नेरेटिव के लिए बदनाम करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने लिखा कि आपसे ना हो पाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे अपना विश्वास दिखाने के लिए मंदिर, चर्च, मस्जिद या गुरुद्वारे जाने की जरूरत नहीं है।पलाश ने अपने आखिरी स्लाइड में लिखा है, "हिंदू हूं…सहना, समझना और माफ करना आता है!!!"

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर चल रही लाखों की ठगी, एक्टर ने किया पोस्ट तो फैंस बोले- कियारा प्रेग्नेंट है क्या?

#     

trending

View More