कंगना रनौत पर भड़के सिंगर जस्बीर जस्सी, बोले- एक्सपोज कर दूंगा, मेरे सामने पी थी शराब और...

कंगना रनौत पर भड़के सिंगर जस्बीर जस्सी, बोले- एक्सपोज कर दूंगा, मेरे सामने पी थी शराब और...

2 months ago | 5 Views

कंगना रनौत ने हाल ही में बिना पंजाब का नाम लिए कहा था कि पड़ोसी राज्य से हिमाचल में चिट्टा समेत कई चीजें आ रही हैं। वहां के युवा ड्रग्स और शराब पीकर आते हैं और उत्पात मचाते हैं।। कंगना के इस स्टेटमेंट से पंजाबी सिंगर जस्सी गिल काफी नाराज हुए हैं और उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर शॉकिंग दावे किए हैं। उनका कहना है कि एक बार कंगना ने बहुत शराब पी थी और उनका खुद पर कंट्रोल ही नहीं था।

जस्सी ने कंगना को लेकर क्या कहा

जस्सी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं ऐसा कहना नहीं चाहता था किसी महिला के बारे में लेकिन उन्होंने मुझे मजबूर किया है। वह पंजाब को बार-बार टारगेट कर रही हैं और खुद एक बार दिल्ली में बहुत दारू पी थी। उनके साथ उनकी एक फीमेल दोस्त भी थी। उनका खुद पर कंट्रोल ही नहीं था। उन्होंने जितनी शराब पी है और ड्रग्स लिए हैं, उतना तो कोई ही नहीं कर सकता। अगर वह पंजाब के बारे में बोलने से नहीं रुकी तो मैं और उन्हें एक्सपोज करूंगा।'

ना लें कंगना को सीरियसली

जस्सी ने आगे यह भी कहा, 'किसी को कंगना को सीरियसली नहीं लेना चाहिए। वह मेंटल केस हैं। हिल गई हैं बिल्कुल, मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। यह पूरे देश के लिए सही नहीं है क्योंकि ऐसे बेवकूफ लोग अगर संसद में बैठकर देश के लिए फैसला लेते हैं। अब देखते हैं कि जस्सी के इस स्टेटमेंट पर कंगना का क्या रिएक्शन आता है।'

प्रोफेशनल लाइफ

कंगना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की रिलीज काफी समय से पोस्टपोन हो रही है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इसके अलावा उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है।

ये भी पढ़ें: एसीपी प्रद्यु्म्न शिवाजी साटम ने बताया क्यों बंद किया गया था सीआईडी, बोले- केबीसी से कड़ी टक्कर थी…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More