
Sikander Day 1 Prediction: ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन, तोड़ सकती है ‘टाइगर 3’ का रिकॉर्ड
4 days ago | 5 Views
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। बीते दिन सलमान ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ फिल्म देखी और फिल्म की रिलीज डेट फाइनल की। सामने आए पोस्टर के मुताबिक, एआर मुरुगादास के निर्देशन में बनी यह फिल्म 30 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आइए आपको बताते हैं कि पहले दिन सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
तरण आदर्श का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ गुड़ी पड़वा, उगादि और ईद के मौके पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना हैं। फिल्म पहले दिन ‘टाइगर 3’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है और 43 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
सुमित कडेल का प्रीडिक्शन
फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल के हिसाब से ‘सिकंदर’ रविवार के दिन कम से कम 30 से 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी। बता दें, अभी तक फिल्म का ट्रेलर नहीं आया है। सुमित कडेल के हिसाब से अगर फिल्म का ट्रेलर अच्छा हुआ तो फिल्म 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है। वहीं सोमवार यानी ईद वाले दिन फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है और फिल्म 45-50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। इस तरह पहले दो दिन में ही फिल्म 70-80 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा सकती है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने कड़ी सुरक्षा के बीच शूट की सिकंदर, डायरेक्टर बोले- 10 से 20 हजार लोग…