Sikandar: धमकियों के बीच हैदराबाद पहुंचे सलमान खान, 'सिकंदर' की शूटिंग होगी उसी महल में जहां बहन अर्पिता की हुई थी शादी

Sikandar: धमकियों के बीच हैदराबाद पहुंचे सलमान खान, 'सिकंदर' की शूटिंग होगी उसी महल में जहां बहन अर्पिता की हुई थी शादी

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर भी खबरों में छाए हैं। ऐसे में अब सलमान 'सिकंदर' की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वो हैदराबाद पहुंच चुके हैं। सलमान 'सिकंदर' की शूटिंग हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में करेंगे। ये फिल्म अगले साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली।

सलमान ताज फलकनुमा पैलेस में करेंगे सिकंदर की शूटिंग

हैदराबाद का ताज फलकनुमा पैलेस, अपनी शाही वास्तुकला, इतिहास और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महल के आंगन और बाहरी हिस्से को पूरी तरह से रोशनी से जगमगा रहा है। सलमान टाइट सिक्योरिटी के बीच यहां पर शूटिंग करेंगे। सलमान सिकंदर की शूटिंग शुरू होने से एक दिन पहले टीम यहां पर पहुंच गई थी। बता दें कि इस महल से सलमान खान का बेहद खास नाता है। साल 2014 में उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की शादी इसी महल में हुई थी। यह उनके और उनके परिवार के लिए एक यादगार जगह बन गया है। ऐसे में यहां पर शूटिंग करते वक्त सलमान की कई पुरानी यादें भी ताजा होने वाली हैं। सलमान खान भारी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

'सिंघम अगेन' में कैमियो

'सिकंदर' की बात करें तो इसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी और काजल अग्रवाल भी हैं। सलमान, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में कैमियो में नजर आए हैं। वो फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए नजर आए। अपने 'दबंग' फिल्म के चुलबुल पांडे वाले अंदाज में।

सलमान को मिल रही हैं बिश्नोई गैंग धमकी

मालूम हो कि पिछले महीने 12, अक्टूबर को सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद ही सलमान की सिक्योरिटी और भी ज्यादा टाइट कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपने ऊपर ली थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में सलमान को लेकर भी चेतावनी दी गई थी। यही नहीं हाल फिलहाल में सलमान को जान से मारने की धमकियां भी मिलीं।

ये भी पढ़ें: BB 18 Promo: अब घर में मचेगा तगड़ा बवाल, आते ही कशिश ने इस कंटेस्टेंट को कहा बदतमीज, तो दिग्विजय ने विवियन को...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सिकंदर     # सलमानखान     # अर्पिताखान    

trending

View More