Sikandar: रश्मिका मंदाना का शूटिंग पर पहला दिन, साझा किए 'सिकंदर' के सेट पर अपने पसंदीदा पल

Sikandar: रश्मिका मंदाना का शूटिंग पर पहला दिन, साझा किए 'सिकंदर' के सेट पर अपने पसंदीदा पल

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म 'बम बम भोले' होली से ठीक पहले रिलीज कर दिया गया है। लॉन्च के साथ ही यह गाना इंटरनेट पर वायरल होने लगा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना सुपस्टार सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। 'एनिमल' और 'पुष्पा-2' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट दे चुकीं रश्मिका की यह अगली बड़ी फिल्म होगी। 'बम बम भोले' सॉन्ग रिलीज होते ही हिट हो गया है और रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान अपने पसंदीदा पल साझा किए हैं।

Rashmika Mandanna Shares Sikandar Song Bam Bam Bhole Shooting Favourite  Moments Sikandar: रश्मिका मंदाना का शूटिंग पर पहला दिन, साझा किए 'सिकंदर'  के सेट पर अपने पसंदीदा पल, Bollywood Hindi ...

रश्मिका मंदाना का शूटिंग पर पहला दिन

रश्मिका मंदाना ने बताया कि यह उनका शूटिंग का पहला दिन था। सिकंदर फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने लिखा, "होली पर एक छोटा सा सरप्राइज। सिर्फ आपके लिए। बम बम भोले। सिकंदर की शूटिंग पर मेरा पहला दिन, और ये गाने की शूटिंग के दौरान मेरे पसंदीदा पल।" एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की हैं। बातों-बातों में रश्मिका ने यह भी बता दिया है कि सिकंदर के लिए उन्होंने पहला शॉट ही इस गाने के लिए दिया था जिसमें वह काफी क्यूट और ब्यूटीफुल अवतार में नजर आ रही हैं।

'बम बम भोले' में मिली काजल की झलक

रश्मिका मंदाना के अलावा इस सॉन्ग में काजल अग्रवाल भी नजर आ रही हैं। बता दें कि 'बम बम भोले' फिल्म 'सिकंदर' का दूसरा गाना है। इससे पहले 'जोहरा जबीं' सॉन्ग रिलीज हुआ था जो कि लॉन्च के साथ ही वायरल हो गया था। सलमान खान फिल्म सिकंदर में फिर एक बार दमदार एक्शन करते नजर आएंगे जिसकी झलक फिल्म के सॉन्ग और टीजर में भी दिखाई जा चुकी है। ईद पर भाईजान फिर एक बार अपने फैंस के लिए तोहफा लेकर आने वाले हैं। लेकिन दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की वो फिल्म जिसकी वजह से मुंबई में टल गई थीं कई शादियां, साबित हुई थी ब्लॉकबस्टर

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सलमानखान     # माधुरी    

trending

View More