निधन के एक दिन पहले माही विज से मिले थे सिद्धार्थ शुक्ला, बताया सड़क पर उनसे क्या कहा था

निधन के एक दिन पहले माही विज से मिले थे सिद्धार्थ शुक्ला, बताया सड़क पर उनसे क्या कहा था

4 months ago | 33 Views

सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हर किसी के लिए शॉकिंग था। उनके साथ काम करने वाले लोग अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं। अब माही विज ने सिद्धार्थ से अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बताया है। माही सिद्धार्थ के साथ खतरों के खिलाड़ी में थीं। सिद्धार्थ के गुजरने के एक दिन पहले माही उनसे मिली थीं। एक इंटरव्यू के दौरान माही ने इमोशनल होकर बताया कि सिद्धार्थ उनसे क्या बोले थे।

माही को चिढ़ाया था

साल 2021 में जब सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर आई तो किसी को यकीन नहीं हुआ। 2021 में उन्हें हार्ट अटैक हुआ था। माही पहले भी बता चुकी हैं कि खतरों के खिलाड़ी के सेट पर सिद्धार्थ उनके अकेले दोस्त थे। दोनों साथ घूमते और पार्टी करते थे। फिल्मज्ञान के साथ बातचीत में माही विज ने बताया कि वह सिद्धार्थ के निधन के एक दिन पहले ही उनसे मिली थीं। वह कुछ सामान लेने आए थे और माही वॉक कर रही थीं। माही ने बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें चिढ़ाया था और बोले थे, मोटी तू कितना भी टहल ले पतली नहीं होगी। अगले दिन उनके निधन की खबर मिली तो यकीन नहीं हुआ।

जिम से आकर मिली थी खबर

उनके निधन की खबर पर माही बोलीं, मैं एकदम शॉक में थी क्योंकि मैं जिम से आई थी और खबर मिली थी। मुझे लगा कि ऐसा नहीं हो सकता। एक दिन पहले ही तो मैं मिली थी, मैं पीछे रोड पर बात कर रही थी और वह मुझे बुली कर रहे थे। वह अपने परिवार से प्यार करते थे, मां से प्यार करते थे, बहन से प्यार करते थे।

जैस्मिन भी हो गई थीं इमोशनल

कुछ दिन पहले जैसमिन भसीन भी सिद्धार्थ को याद करके रो चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया तब वह कश्मीर में थीं। वहां इंटरनेट की दिक्कत थी तो खबर नहीं मिल पाई पर जैसे ही मुंबई पहुंचीं लोग वही बातें कर रहे थे तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3 : रेप केस पर अरमान मलिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लोगों को जल्द पता चल जाएगा कि...

#     

trending

View More