सिद्धांत चतुर्वेदी को मिला था ब्रह्मास्त्र का ऑफर, पिता की वजह से कर दिया था रिजेक्ट; बोले थे- तुझे कौन देखेगा
2 months ago | 29 Views
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ इंटरव्यू में सिद्धांत ने बताया कि फिल्म में रोल के लिए बातचीत शुरुआती दौर में ही थी। सिद्धांत ने कहा, 'उस समय चर्चा काफी शुरुआती समय में थी। मैं तो कुछ नहीं था, सिर्फ एक स्ट्रगलर ही था। मैं अयान मुखर्जी, धर्मा और ब्रह्मास्त्र को मना करने वाला कौन होता हूं।' उन्होंने बताया कि फिल्म में अमिताभ बच्चन के स्कूल में स्टूडेंट के रोल के लिए उनके नाम पर विचार किया गया था। धर्मा प्रोडक्शन के साथ तीन फिल्मों की डील करना काफी लुभाने वाला था, लेकिन उनके पिता को लगा कि यह सही नहीं होगा।
पिता ने किया मना
एक्टर ने कहा, 'वे उस समय स्क्रिप्ट लिख रहे थे और मैं काफी एक्साइटेड था। मैं कर भी लेता, लेकिन मेरे पिता ने मुझे ऐसा नहीं करने दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम इससे बेहतर हो। मैं काफी खुश था कि मुझे धर्मा प्रोडक्शन से तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है। मैं अयान से भी मिला और उन्होंने मुझे फिल्म के विजन के बारे में बताया। मैंने उस समय तक ऐड्स ही किए थे तो मैं कुछ भी नहीं था। मैंने अपने पिता से बताया कि फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन हैं तो उन्होंने मुझसे कहा कि तो तुझे कौन देखेगा।
पिता को नहीं पसंद आया था किरदार
सिद्धांत ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उन्हें रोल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, बस एक्शन सीन के बारे में पता था जहां उन्हें तीर चलाना था। इससे उनके पिता इम्प्रेस नहीं हुए और रोल को पूरी तरह से न समझे हुए उसे नहीं निभाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'नहीं बेटा, मुझे नहीं लगता कि तुम्हें यह करना चाहिए। क्या तुम्हारे पास स्क्रिप्ट है? क्या तुमने ऑडिशन दिया है। अगर तुम्हें यह तक नहीं पता कि फिल्म में क्या करने जा रहे हो तो अपनी किस्मत मत बेचो।'
उन्होंने आगे कहा कि यहां तक कि गली बॉय में रणवीर और आलिया थे, लेकिन ऑडिशन के बाद जोया ने मुझसे कहा कि वह मुझे स्क्रिप्ट भेजेंगी, जिसे सुनकर मैं शॉक्ड हो गया, क्योंकि मैं कुछ भी नहीं था। उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर मुझे स्क्रिप्ट पसंद आती है तो वह मुझे फिल्म में लेना पसंद करेंगी। इसके बाद मैंने पूरी स्क्रिप्ट अपने पिता को पढ़कर सुनाई और रणवीर और आलिया जैसे एक्टर्स होने के बाद भी उन्होंने मेरे दो सीन पर ध्यान दिया, जिसमें मेरी एंट्री और जब मैं हार जाता हूं। उन्होंने कहा कि ये सिक्वेंस मुझे बना देंगे।
ये भी पढ़ें: सलमान खान पहुंचे मलाइका अरोड़ा की मां के घर, मुश्किल समय में किया सपोर्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !