मिर्जापुर के बोल्ड सीन के बाद 'सवालों के घेरे' में थीं श्वेता त्रिपाठी, अब कहा- ये तो रेगुलर और नॉर्मल है
4 months ago | 41 Views
एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी को सुपरहिट सीरीज मिर्जापुर में काफी पसंद किया गया है। मिर्जापुर में श्वेता ने गोलू का किरदार निभाया है। पहले ही सीजन में श्वेता का एक ऐसा सीन था जिसको लेकर आज तक चर्चा होती है। हम बात कर रहे हैं श्वेता के मास्टरबेशन सीन की। इस सीन को लेकर अब तक काफी चर्चा होती है। अब श्वेता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जानें क्या कहा।
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए श्वेता ने कहा, 'मुझे काफी खुशी है कि चीजें अब काफी बदल रही है। कई बार जब मैं बड़ों से किसी मुद्दों को लेकर सवाल करती हूं तो उनके क्लीयर जवाब नहीं होते हैं। उन्हें 1 से लेकर 10 तक के स्टेप्स याद हैं, लेकिन ऐसा क्यों है इसकी वजह उन्हें नहीं पता। तो मुझे लगता है कि आपको सवाल करने चाहिए।'
बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे
श्वेता ने आगे कहा, 'जब मिर्जापुर सीजन 1 रिलीज हुआ कई लोग, जर्नलिस्ट, आदमी और महिलाओं ने मुझसे बोल्ड सीन को लेकर पूछा तो मैं बोलती थी क्या हुआ। मैंने कहा ये तो रेगुलर और नॉर्मल है। मैंने उनसे पूछा कि क्या आपने कभी मास्टरबेट नहीं किया? मतलब हम इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे है। मैंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है अच्छे से दिखाने की किस बारे में हम बात कर रहे हैं और कैसे हमें इस बारे में बात करनी चाहिए क्योंकि लोग देख रहे हैं।'
ए लिस्ट एक्ट्रेसेस ने भी दिए सीन
श्वेता ने आगे बाकी एक्ट्रेसेस को लेकर भी बात की जिन्होंने मास्टरबेट सीन शूट किए हैं। श्वेता ने कहा, 'जो चीज बड़ी है नहीं उसे बड़ा नहीं बनाना चाहिए। एक एक्टर के नाते मैं कहानी बताऊंगी सभी को जो डायरेक्टर और राइटर चाहते हैं। जब मैंने इस सीन को पढ़ा, मैंने इसके बारे में दोबारा भी नहीं सोचा। मुझे अपने हर किरदार से प्यार है खासकर गोलू। वहीं कई ए लिस्ट एक्टर्स हैं जिन्होंने स्क्रीन पर मास्टरबेशन सीन दिए हैं।'
ये भी पढ़ें: अरशद वारसी पर कमेंट कर एक्टर को हुआ पछतावा, कहा गलती हो गई
#