शार्क टैंक इंडिया पहुंचा श्रद्धा कपूर का ज्वेलरी ब्रांड, यूजर्स बोले-ये है मार्केटिंग स्ट्रेटेजी

शार्क टैंक इंडिया पहुंचा श्रद्धा कपूर का ज्वेलरी ब्रांड, यूजर्स बोले-ये है मार्केटिंग स्ट्रेटेजी

1 month ago | 5 Views

शार्क टैंक इंडिया, भारतीय स्टार्टअप्स और नए बिजनेस आइडियाज के लिए एक बेहतरीन मंच बन चुका है। इस शो में कई ब्रांड्स ने अपनी पहचान बनाई और बड़े फंड्स हासिल किए। अब इस शो पर श्रद्धा कपूर का ज्वेलरी ब्रांड पलमोनाश भी शार्क से फंड्स लेने पहुंच गया है। शो के एपिसोड का वीडियो समाने आया है जिसमें पिचर्स अपने ब्रांड को पेश करते हुए बता रहे हैं कि श्रद्धा कपूर शो का हिस्सा क्यों नहीं बनीं हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का डेमी-फाइन ज्वेलरी ब्रांड पलमोनाश के लिए फंड्स हासिल करने शार्क टैंक इंडिया 4 में पहुंचा है। पलमोनाश को 2021 में पल्लवी मोहाडिकर और डॉक्टर अमोल पटवारी ने शुरू किया था। यह ब्रांड किफायती दामों में हाई-क्वालिटी ज्वेलरी उपलब्ध कराता है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में भी आसानी से पहनी जा सकती है। श्रद्धा कपूर को इस ब्रांड से तब जुड़ने का मौका मिला जब उन्होंने इसकी ज्वेलरी पहनी और सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ की। इसके बाद, उन्होंने पलमोनाश में बतौर को-फाउंडर जुड़ने का फैसला किया। अब, ब्रांड अपने विस्तार और मार्केटिंग के लिए शार्क टैंक इंडिया में फंड्स की तलाश कर रहा है।

शार्क टैंक इंडिया जैसे मंच पर आने से पलमोनाश को बड़े इंवेस्टर से फंडिंग मिलने की संभावना बढ़ गई है। इससे ब्रांड अपनी प्प्रोडक्शन को बढ़ा सकता है और नए शहरों व देशों में अपने स्टोर्स खोल सकता है। श्रद्धा कपूर की पॉपुलैरिटी भी इस ब्रांड को एक अलग पहचान दिला रही है। अगर पलमोनाश को शार्क्स से अच्छा फंड्स मिल जाता है, तो यह भारतीय ज्वेलरी मार्केट में और मजबूती से अपनी जगह बना सकता है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ब्रांड प्रमोशन के लिए ये श्रद्धा का तरीका है।

ये भी पढ़ें: BAFTA Film Awards 2025: भारतीय फैंस फिर हुए मायूस, जानिए किस कैटेगरी में किसने मारी बाजी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शार्कटैंकइंडिया     # श्रद्धाकपूर    

trending

View More