श्रद्धा कपूर का राहुल मोदी से ब्रेकअप हुआ कन्फर्म? एक्ट्रेस की बहन ने भी किया अनफॉलो

श्रद्धा कपूर का राहुल मोदी से ब्रेकअप हुआ कन्फर्म? एक्ट्रेस की बहन ने भी किया अनफॉलो

4 months ago | 28 Views

श्रद्धा कपूर को लेकर काफी समय से खबर आ रही थी कि वह राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान श्रद्धा, राहुल के साथ ही जाते हुए दिखी थीं। इतना ही नहीं श्रद्धा ने खुद भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल के साथ फोटो शेयर कर रिलेशन कम्फर्म किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। पहले खबर आई कि श्रद्धा ने राहुल को अनफॉलो किया है। वहीं अब इस खबर को लेकर एक और कन्फर्मेशन आया है।

राहुल-श्रद्धा का ब्रेकअप

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा की बहन जानाई भोसले जो आशा भोसले की नातिन हैं उन्होंने भी राहुल को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से कहा जा रहा है कि लगता है श्रद्धा और राहुल का कन्फर्म ब्रेकअप हो गया है। वैसे बता दें कि अब तक ना तो श्रद्धा और ना ही राहुल ने इस पर कमेंट किया है।

सोशल मीडिया पर किया था कन्फर्म

बता दें कि श्रद्धा ने जब राहुल के साथ फोटो शेयर की थी तब लिखा था, दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार। बस फिर क्या था यह फोटो तो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। श्रद्धा के फैंस काफी खुश हुए थे, कुछ ने तो शादी की डेट तक पूछ ली थी। उस वक्त हिन्दुस्ता्योंकि इसन टाइम्स की रिपोर्ट आई थी कि दोनों साथ में फोटोज क्लिक करने पर कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दोनों रिलेशन जल्द कन्फर्म करेंगे। दोनों प्राइवेट पर्सनल हैं और रिलेशन को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं।

प्रोफेशनल लाइफ

श्रद्धा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अब वह स्त्री 2 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर काफी बज है क्योंकि इसका पहला पार्ट सुपरहिट था। फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट इतनी ज्यादा है कि इसकी एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त हो रही है। श्रद्धा के साथ इस फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में हैं और फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: KBC 16: जानिए क्यों अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल, सीजन के पहले कंटेस्टेंट ने जीती इतनी धनराशि

#     

trending

View More