'स्त्री' बन सबको डराने वाली श्रद्धा कपूर को भूतों से लगता है डर, कहा- हॉरर फिल्में…
4 months ago | 31 Views
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने 100 करोड़ कमा लिए हैं। श्रद्धा की यह फिल्म दर्शकों को डराती भी है और हंसाती भी है। अब फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने बताया कि उन्हें असल लाइफ में भूतों से डर लगता है। साथ ही उन्होंने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया जहां उन्हें लगता था कि उनके घर के पास वाला घर भुताह है।
क्या श्रद्धा ने कभी भूत देखा है?
द लल्लनटॉप से खास बातचीत में श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म स्त्री 2 को लेकर बात की। इस दौरान शो के होस्ट ने श्रद्धा कपूर से पूछा कि क्या आपने कभी भूत देखे हैं? इसपर श्रद्धा ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि उन्होंने कभी भूत नहीं देखे हैं। इसके बाद, श्रद्धा से पूछा गया कि कभी ऐसा हुआ है कि उन्होंने भूत से जुड़े किस्से सुने हों। इसपर श्रद्धा ने कहा कि उन्होंने ऐसे बहुत से किस्से सुने हैं।
श्रद्धा ने सुनाया बचपन का किस्सा
श्रद्धा ने बताया कि बचपन में हम बच्चों ने ही एक किस्सा बनाया था। उन्होंने कहा कि मेरी बिल्डिंग से अटैच एक छोटा सा घर था। हम बच्चों ने किस्सा बना लिया कि उसमें भूत है। उन्होंने कहा कि हम जब उस घर के अंदर गए तो उस घर में सब सामान बिखरा, टूटा-फूटा था, लेकिन वहां बहुत सी खूबसूरत गुड़िया थीं। श्रद्धा ने कहा कि तब हमें लगा कि वहां सच में कुछ है।
हॉरर फिल्मों से डरती हैं श्रद्धा कपूर
इसके बाद श्रद्धा से उनकी फेवरेट हॉरर फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो हॉरर फिल्में नहीं देखती हैं। शो के होस्ट ने इसपर कहा कि केवल करती हो। तब श्रद्धा ने कहा कि केवल हॉरर कॉमेडी करती हूं। वहीं, जब श्रद्धा से पूछा गया कि अगर उनके पास कोई हॉरर फिल्म की अच्छी स्क्रिप्ट आई तो क्या वो नहीं करेंगी। श्रद्धा ने कहा कि अगर बहुत अच्छी स्क्रिप्ट आ जाए तो बिल्कुल मैं चाहूंगी कि मैं अच्छी फिल्म का हिस्सा बनूं। श्रद्धा ने कहा कि वो हॉरर फिल्मों से बहुत डरती हैं।
श्रद्धा ने बताया कि स्त्री में भी जब उनके चेहरे को डरावना दिखाया गया है तो वो अपनी आंख बंद कर लेती हैं। वहीं, अपनी फेवरेट फिल्म हॉरर फिल्म की बात करते हुए श्रद्धा ने हेरेडिटरी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वो इतनी फेवरेट है कि वो उस फिल्म को देख ही नहीं पाईं। उन्होंने बताया कि वो हॉरर फिल्मों को आंख बंद करके देखती हैं।
ये भी पढ़ें: Friday Box Office: शुरू हुई ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ की उल्टी गिनती, ‘स्त्री 2’ की वजह से हुआ बुरा हाल