बिश्नोई को बुलाऊं क्या, सलमान के सेट पर घुसने से रोका तो दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
13 days ago | 5 Views
सलमान खान की सिक्योरिटी का काफी ध्यान रखा जा रहा है जबसे उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की धमकी मिली है। अब बुधवार को 26 साल के लड़के को पुलिस ने पकड़ा क्योंकि उसने उस जगह घुसने की कोशिश की जहां सलमान शूट कर रहे थे। इतना ही नहीं जब सिक्योरिटी ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कहा बिश्नोई को बुलाऊं क्या ।
क्या है मामला
दरअसल, शर्मा एक जूनियर आर्टिस्ट को महिम पुलिस ने पकड़ा है और शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ चल रही है। सलमान सेट पर शूट कर रहे थे तभी वह शख्स आया और कहा कि उसे सलमान खान से मिलना है। उसने खुद को सलमान का फैन बताया, लेकिन इस दौरान सिक्योरिटी ने जब उसे रोका तो गुस्से में उसने बिश्नोई का नाम लिया कि बिश्नोई को बुलाऊं क्या। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि उस शख्स को नहीं पता कि बिश्नोई का नाम लेने से वह कितनी बड़ी मुश्किल में फंस सकता है।
सलमान की सिक्योरिटी है टाइट
बता दें कि सलमान की सिक्योरिटी को काफी टाइट कर दिया गया है जब अप्रैल में एक्टर के घर के बाहर गोलियां चलाई गई। एक्टर के परिवार वाले और फैंस तबसे काफी चिंता में रहते हैं। वहीं कुछ दिनों पहले सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी का मर्डर जब हुआ और उसकी जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली तबसे एक्टर की सुरक्षा और बढ़ गई है।
प्रोफेशनल लाइफ
सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म को एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 की रिलीज से पहले इमोशनल हुए अल्लू, बेटे का मिला स्पेशल नोट- आपके बहुत फैंस हैं, लेकिन मैं...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सलमानखान # लॉरेंसबिश्नोई