शुरू हुई ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ की शूटिंग, इस बार ये फेमस यूट्यूबर करेगा शो को होस्ट
2 months ago | 5 Views
भारत के सबसे फेमस बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर कब आएगा इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इसके शार्क्स और होस्ट के नाम सामने जरूर आ गए हैं। आइए बताते हैं कि इस बार शार्क की कुर्सी पर किन बिजनेस टाइकून्स को बैठाया जाएगा।
इस बार शार्क्स बनेंगे ये बिजनेस टाइकून्स
‘शार्क टैंक इंडिया’ के ओजी शार्क्स ने पहले एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी है। सामने आए वीडियो में अनुपम मित्तल (पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ); अमन गुप्ता (बोट लाइफस्टाइल के सह-संस्थापक और सीएमओ); नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक); पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के सह-संस्थापक और सीईओ); रितेश अग्रवाल (ओयो के संस्थापक और ग्रुप सीईओ) नजर आ रहे हैं।
शो को होस्ट करेगा ये यूट्यूबर
चौथे सीजन को कॉमेडियन आशीष सोलंकी और यूट्यूबर/अभिनेता साहिबा बाली होस्ट करेंगे। इस बात की जानकारी ‘शार्क टैंक इंडिया’ ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर दी है। शार्क टैंक इंडिया ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “मंच तैयार है! #SharkTankIndia सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है, जल्द ही सोनी लिव पर यह शो स्ट्रीम होगा।" यहां देखिए वीडियो।
इन शार्क्स के भी नजर आने की संभावनाएं
‘शार्क टैंक इंडिया’ के चौथे सीजन में रितेश अग्रवाल, दीपिंदर गोयल, रोनी स्क्रूवाला, अजहर इकबाल, वरुण दुआ, राधिका गुप्ता और विनीता सिंह भी नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इनका नाम अनाउंस नहीं हुआ है।
क्या है शार्क टैंक इंडिया?
इस शो के जरिए स्टार्टअप अपने इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज को इन्वेस्टर्स के सामने रखते हैं और फिर चीजें समझने के बाद इन्वेस्टर्स ये फैसला लेते हैं कि वे उनके आइडिया में इन्वेस्ट करेंगे या नहीं? अगर करेंगे तो कितना?
ये भी पढ़ें: Video: गोविंदा ने खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट, हॉस्पिटल पहुंची कश्मीरा शाह