पूरी हुई रणबीर कपूर की रामायण की शूटिंग, ये एक्टर बना लक्ष्मण, दशरथ के लिए इन्हें किया गया कास्ट
1 month ago | 5 Views
नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ से जुड़ा बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। ये अपडेट फिल्म में भगवान राम की मां कौशल्या का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने दिया है। इंदिरा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इतना ही नहीं, इंदिरा ने ये भी बताया कि फिल्म में भगवान राम, माता सीता, रावण, राजा दशरथ और लक्ष्मण का किरदार कौन निभा रहा है।
फिल्म में रवि दुबे को मिला मौका
इंदिरा ने जॉइन फिल्म्स नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि रणबीर कपूर, भगवान राम; साई पल्लवी, माता सीता; और यश, रावण की भूमिका में नजर आएंगे। इंदिरा ने ये भी बताया कि इस फिल्म में टीवी एक्टर्स को बड़ा मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उनके अलावा इस फिल्म में रवि दुबे भी हैं। बता दें, रवि ‘जमाई राजा’, ‘सास बिना ससुराल’ जैसे टीवी शोज कर चुके हैं।
लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे रवि
इंदिरा ने कहा, “मैं रामायण नाम की एक फिल्म कर रही हूं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में रणबीर, भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं और मैं उनकी मां कौशल्या का किरदार निभा रही हूं। इस फिल्म में रवि दुबे भी हैं। वह लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं।”
इन्हें मिला दशरथ का रोल
इंदिरा ने आगे बताया कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल को इस फिल्म में दशरथ का रोल मिला है। उन्होंने कहा, “वह वास्तव में दशरथ की तरह दिखते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वह उस समय राम की तरह दिखते थे।”
ये भी पढ़ें: बेटी राहा के लिए रणबीर और शाहीन को लेकर कहानियां बनाती हैं आलिया भट्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#