इरफान के बिना इस फिल्म को बंद करना चाहते थे शूजित, फिर विकी कौशल को किया कास्ट
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड डायरेक्टर शूजित सिरकार इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म आई वांट टू टॉक के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो अपनी फिल्म उधम सिंह में इरफान खान को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि जब इरफान खान बीमार हुए तब उन्होंने फिल्म को बंद करने का प्लान कर लिया था। हालांकि, बाद में इरफान खान ने ही उन्हें फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इरफान खान से उधम सिंह के लिए पहली पसंद
साइरस के साथ खास बातचीत में शूजित सिरकार ने बताया, "इरफान खान को सरदार उधम में लीड रोल प्ले करना था, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ। तब मैनें उनसे पूछा…और एक प्वाइंट पर, मैनें प्रोजेक्ट को बंद करने का प्लान कर लिया था। मैनें कहा कि मैं नहीं कर सकता और मैं उनसे (इरफान खान) बात करने गया। मैनें उनसे कहा, इरफान…। उन्होंने कहा, दादा प्लीज मत करिए। आपको ये फिल्म जरूर करनी चाहिए, ये आपका बच्चा है। और तब विकी कौशल को ये रोल मिला।"
अभिषेक बच्चन की इस फिल्म के लिए भी इरफान थे पहली पसंद
इसके बाद, शूजित सिरकार ने अपनी आनेवाली फिल्म आई वांट टू टॉक के बारे में बात की। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का रोल भी इरफान के लिए था, लेकिन अभिषेक भी इस रोल के काफी पास हैं। उन्होंने कहा कि वो अभिषेक की परफॉर्मेंस से काफी संतुष्ट हैं।
शूजित सिरकार और इरफान खान ने पीकू फिल्म में साथ काम किया था। इस फिल्म में इरफान खान ने के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं।फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इरफान खान की ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। बता दें, इरफान खान का निधन साल 2020 में हुआ था।
ये भी पढ़ें: शादी से पहले पति के घर रहती थीं समीरा रेड्डी, बोलती थीं कि मैं बेवकूफ नहीं हूं
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# दीपिका पादुकोण # इरफान खान # बॉलीवुड