लाइव कॉन्सर्ट में भारतीय सिंगर पर फेंका जूता, करण ने यूं दिया बदतमीज शख्स को जवाब
2 months ago | 26 Views
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कनाडा के सिंगर करण आहुजा के परफॉर्म करने के दौरान ऑडियंस में बैठा एक फैन उन पर जूता फेंक देता है। करण आहुआ एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे जब यह घटना हुई, लेकिन देखने वाली बात यह थी कि इस पर करण ने किस तरह रिएक्ट किया। लंदन के O2 एरिना में आयोजित इवेंट का यह वीडियो है जिसे इंस्टाग्राम और X पर जमकर री-पोस्ट किया जा रहा है। एक तरफ जहां कुछ फैंस इस घटना की खूब निंदा कर रहे हैं वहीं कुछ ने इस बारे में लीगल एक्शन लेने को कहा है।
लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्मर पर फेंका जूता
ऑडियंस में खड़े शख्स द्वारा फेंका गया यह जूता सीधा आकर करण को लगा और उन्होंने तुरंत ही परफॉर्मेंस रोक दी। उन्होंने अपने हाथों से यह जूता उठाकर उस शख्स को वापस किया। हालांकि उन्होंने ना तो मारपीट की और ना ही किसी तरह का एक्स्ट्रीम रिएक्शन दिखाया। एक्टर के इस बर्ताव की जहां खूब तारीफ हो रही है वहीं इस तरह के लोगों की काफी निंदा की जा रही है जो लाइव इवेंट में इस तरह का बर्ताव करते हैं। ये वीडियो तब वायरल हुआ है जब दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले के अपकमिंग इवेंट चर्चा में हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है निंदा
वीडियो में एक फैन को करण आहुजा की फरफॉर्मेंस पर झूमते देखा जा सकता है। करण भी अपने एक को-परफॉर्मर के साथ स्टेज पर डांस कर रहे हैं और इसी बीच जब उन्हें जूता आकर लगता है तो परफॉर्मेंस वहीं ठहर जाती है। करण ने फौरन उस शख्स की तरफ बढ़ते हुए कहा, "रुक जाओ, रुक जाओ। एक मिनट जरा रुक जाओ। करण ने शालीनता से वो जूता उठाया और शख्स को वापस करते हुए इवेंट वहीं पर रोक दिया और वापस बैक स्टेज जाने लगे।
ये भी पढ़ें: KBC 16: जैकपॉट सवाल तक पहुंचे ये 2 कंटेस्टेंट, केबीसी के मंच पर फिर रचा जाएगा इतिहास
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !