शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्या इस दिन शादी करेंगे!
1 month ago | 5 Views
फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्या के शादी की तारीख आ चुकी है। दोनों अगले महीने सात फेरे लेंगे। सोशलमीडिया पर शोभिता और नागा चैतन्या की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है।
खूबसूरत कलाकार 4 दिसंबर को एक-दूजे का हाथ थामेंगे और सात फेरे लेंगे। वायरल ऑफ व्हाइट कलर के कार्ड में शादी की तारीख स्पष्ट देखी जासकती है, जो कि रेड कलर से प्रिंट है। बता दें कि तेलुगू एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने हाल ही में सगाई की थी। दोनों ने हैदराबाद मेंअपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं।
चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने बेटे और होने वाली बहू को बधाई दी और परिवार में स्वागत किया। तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी नेसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सगाई की खबर को कंफर्म करते हुए तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह अपने बेटे और बहू को गले लगाते हुएदिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में शोभिता नागा चैतन्या के कंधे पर सिर रखकर पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों की जोड़ी शानदार लगरही है। तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं, जहां शोभिता ने पीच और पिंक कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं चैतन्या व्हाइट कुर्ता-पायजामा में दिख रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नागार्जुन ने एक्स पर लिखा था, “हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुएखुशी हो रही है…। हमें अपने परिवार में उनका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हैप्पी कपल को बधाई! उनके लाइफटाइम लव और हैप्पीनेसकी कामना करता हूं। गॉड ब्लेस! अनंत प्यार की शुरुआत।”
नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से की थी। हालांकि, साल 2017 में की गई शादी ज्यादा नहींचली और उन्होंने साल 2021 में तलाक ले लिया। वहीं, शोभिता से नागा चैतन्य की मुलाकात सामंथा से तलाक के कुछ महीने बाद हुई थी। दोनों2022 में लंदन के एक रेस्तरां में लंच डेट पर साथ देखे गए थे। यहां से डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलनी शुरू हो गईं।
ये भी पढ़ें: केबीसी 16 में पहुंचे अभिषेक बच्चन ने बिग बी से कही दिल की बात, बोले- पता नहीं यहां कहना सही है या…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# नागा चैतन्य # शोभिता धुलिपाला