शिवानी कुमारी ने नई कार के साथ डाली फोटो, मैनेजर ने बताया- वो मेरी गाड़ी है, बिग बॉस से अभी तक नहीं मिली फीस

शिवानी कुमारी ने नई कार के साथ डाली फोटो, मैनेजर ने बताया- वो मेरी गाड़ी है, बिग बॉस से अभी तक नहीं मिली फीस

3 months ago | 31 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 में शिवानी कुमारी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। गांव की खड़ी बोली में बात करने वाली शिवानी कुमारी ने अपने झगड़ों और बेबाक अंदाज के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई और कई सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें अनिल कपूर होस्टेड शो में सपोर्ट किया। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शिवानी कुमारी ने हाल ही में नई कार खरीदी है जिसके लिए फॉलोअर्स ने उन्हें ट्रोल किया। लोगों का आरोप है कि एक्ट्रेस ने यह गाड़ी बिग बॉस में मिली प्राइज मनी के जरिए खरीदी है। बता दें कि बिग बॉस हाउस में शिवानी कुमारी काफी लंबे समय तक रही थीं।

अपने नहीं, मेरे पैसों से खरीदी है गाड़ी

इसी बीच शिवानी कुमारी के मैनेजर और उनके अच्छे दोस्त अभिषेक कुमार ने टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में कहा कि अभी तक तो शिवानी को बिग बॉस वाला पैसा मिला ही नहीं है। शिवानी कुमारी के तस्वीरें पोस्ट करने के बारे में मैनेजर अभिषेक कुमार ने कहा कि वो और उनकी मां उस गाड़ी के साथ फोटो डाल रही हैं जो असल में मैंने खरीदी है। शिवानी कुमारी के बारे में मैनेजर ने बताया कि बिग बॉस से तो अभी उन्हें कोई पैसा मिला ही नहीं है। बता दें कि रियलिटी शो BB OTT 3 में हर हफ्ते टिकने के आधार पर खिलाड़ियों को फीस मिलनी थी।

बिग बॉस से मिले पैसों का क्या करेंगी?

शिवानी के मैनेजर ने कहा, "उनका (शिवानी का) मोटिव बहुत साफ है। वह बिग बॉस ओटीटी 3 से मिले पैसों को लड़कियों की पढ़ाई में लगाना चाहती हैं। लोगों को लग रहा है कि उन्होंने पैसे को अपने खुद के मजे के लिए इस्तेमाल किया है, लेकिन यह सच नहीं है। उन्हें अभी बिग बॉस ओटीटी 3 वाला पैसा मिला ही नहीं है। उनके द्वारा भेजे गए इनवॉइस में कुछ गड़बड़ थी। और सिर्फ शिवानी ही नहीं, सभी खिलाड़ियों को अभी उनकी फीस मिलना बाकी है।" बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले वीक से पहले शिवानी कुमारी शो से एविक्ट हो गई थीं।

सरकारी स्कूल में रहा करती थीं शिवानी

बिग बॉस हाउस में कदम रखने से पहले शिवानी कुमारी ने बताया, "मेरी मां ने सारा पैसा मेरी बड़ी की पढ़ाई में लगा दिया। हमने कई रातें भूखे पेट सोकर गुजारी हैं। हम बरसात के दिनों में सरकारी स्कूल में रहा करते थे। मैंने अपने हाई स्कूल के दिनों में वीडियो बनाना सीखा था। बता दें कि बिग बॉस हाउस में शिवानी कुमारी की लव कटारिया और विशाल पांडे के साथ अच्छी दोस्ती हो गई थी। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद पिछले दिनों तीनों मिले भी थे।

ये भी पढ़ें: माहिरा शर्मा संग क्यों हुआ था ब्रेकअप? पारस छाबड़ा ने खोला राज, कहा- लिवइन ने बर्बाद… #     

trending

View More