शर्मिन सहगल नहीं, हीरामंडी के लिए पहली पसंद थीं शिवांगी जोशी? बोलीं- मुझे बताया गया कि किसी की बेटी…

शर्मिन सहगल नहीं, हीरामंडी के लिए पहली पसंद थीं शिवांगी जोशी? बोलीं- मुझे बताया गया कि किसी की बेटी…

4 months ago | 49 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभाने वालीं शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। उनके साथ संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, लोगों को लग रहा है कि भंसाली ने शिवांगी को रिप्लेस कर अपनी भांजी को ‘हीरामंडी’ में आलमजेब का किरदार दिया है। अब सवाल यह उठाता है कि लोगों को ऐसा क्यों लग रहा है? दरअसल, शिवांगी ने इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुआ एक वाक्या सुनाया। उन्होंने वाक्या सुनाते वक्त न ही ‘हीरामंडी’ का नाम लिया और न ही शर्मिन का जिक्र किया, लेकिन कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से उनके फैंस ऐसा सोच रहे हैं।

शिवांगी ने सुनाया पूरा वाक्या

शिवांगी जोशी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘एक वेब सीरीज के लिए मुझे कॉल आया था। मेरा ऑडिशन लिया गया। सबकुछ हो गया। उन्हें मेरा परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छा लगा और फिर अचानक मुझे पता चला कि वो रोल कोई और कर रहा है। मैंने कहा, ये कब हुआ? कल तक तो ये था। तो उन्होंने कहा, नहीं! नहीं! किसी की बेटी है अब उन्हें लिया जा रहा है। मैं उस वेब सीरीज का नाम नहीं बता सकती। पर उन्होंने मुझे रिप्लेस करने के बाद कहा, आप चाहें तो उनके दोस्त का किरदार निभा सकती हैं।’

क्या बोल रहे हैं फैंस?

शिवांगी के इस इंटरव्यू को सुनने के बाद फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के लिए ऑडिशन दिया था। उनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं, वह आलमजेब का किरदार निभाने वाली थीं, लेकिन फिर ये रोल संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल को दे दिया गया। 

यहां देखिए फैंस के ट्वीट्स

ये भी पढ़ें: उसने अपने पैंट की जिप खोली और मेरा हाथ... तिलोत्तमा शोम ने बताई शॉकिंग घटना

# YRKKH     # HIndiserial    

trending

View More