अनुपमा में आध्या के बॉयफ्रेंड का रोल करेंगे शिवम खजूरिया? बताया मेकर्स से हुई है क्या बातचीत
3 months ago | 28 Views
टीवी एक्टर शिवम खजूरिया तभी से सुर्खियों में हैं जब वो कुछ वक्त के लिए स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अचानक गायब हो गए। कई एपिसोड गुजरने के बाद फैंस को लगने लगा कि अब शायद वो शो में नहीं लौटेंगे। तभी फिर एक बार रोहित की वापसी को लेकर खबरें आने लगीं और अब जब उनका किरदार शो में लौटा तो एक्टर रोमित राज उसी किरदार को निभा रहे हैं। अब जब यह कन्फर्म है कि शो में शिवम खजूरिया का कमबैक नहीं होगा, तो ऐसे में खबर है कि अनुपमा सीरियल में शिवम की एंट्री हो सकती है।
क्या अनुपमा सीरियल में नजर आएंगे शिवम?
शिवम खजूरिया के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा है कि उन्हें जल्द ही अनुपमा सीरियल में एंट्री मिलेगी और वह शो में आध्या के लव इंट्रेस्ट का रोल करते नजर आएंगे। लेकिन क्या वाकई ऐसा होगा? रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के सीरियल अनुपमा में शिवम खजूरिया की एंट्री को लेकर FPJ ने उनसे सवाल किया। एक्टर ने इस सवाल के जवाब में कहा, "मुझे इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है। अभी मैं शहर से बाहर हूं। मुझे यह भी नहीं पता है कि ये खबरें कहां से आ रही हैं।"
शिवम को प्रोड्यूसर राजन ने दी है यह सलाह
शिवम खजूरिया ने कहा कि वो वापस लौटकर टीम से बात करेंगे और पता करेंगे कि आखिर मामला क्या है। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही से क्या उनकी इस बारे में बात हुई है तो एक्टर ने कहा, "राजन सर से मेरी अभी तक सीधे तौर पर ऐसे कभी बात नहीं हुई है, लेकिन जहां तक अनुपमा सीरियल को लेकर उड़ रही खबरों की बात है तो उन्होंने मुझसे कहा कि रिपोर्ट्स पर बहुत ज्यादा ध्यान ना दूं। जब भी तुम्हारे लिए कुछ फाइनल किया जाएगा तो हम खुद तुम्हें बता देंगे।"
सबसे टैलेंटेड लोगों के साथ काम करना चाहूंगा
जब शिवम से पूछा गया कि क्या वो अनुपमा सीरियल में काम करना चाहेंगे जिसकी टीआरपी सबसे ज्यादा है, या फिर कोई नया शो लीड करना चाहेंगे तो एक्टर ने कहा, "एक कलाकार के तौर पर मैं सबसे हुनरमंद लोगों के साथ काम करना चाहूंगा। फिर चाहे वो 'अनुपमा' हो या फिर 'एक प्रेम कहानी'। जाहिर तौर पर अनुपमा एक बड़ी अपॉर्चुनिटी होगा। लेकिन चलिए देखते हैं कि मेकर्स ने मेरे लिए क्या कुछ प्लान कर रखा है। देखते हैं कि उन्होंने मेरे लिए किरदार को शो में गढ़ा है।"
ये भी पढ़ें: समर्थ जुरेल के साथ डांस करते वक्त अचानक हुआ कुछ ऐसा, लोगों ने जमकर लिए मजे, कहा- पहले ईशा ने आपको धोखा दिया और अब...
#