
सोनू और नेहा कक्कड़ के झगड़े पर बोले शिव ठाकरे, कहा-शिब्लिंग डिवोर्स क्या है, मेरी मां उन्हें एक थप्पड़...
9 days ago | 5 Views
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनकी बहन सोनू कक्कड़ के बीच रिश्ते में आई दरार की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ संग रिश्ता खत्म करने की बात लिखी थी। इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। हालांकि, बात में सोनू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। ऐसे में बीते अब बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे ने इस पर रिएक्ट किया है। शिव ने 'सिबलिंग्स डिवोर्स' पर अपनी बात रखी है।
'सिबलिंग्स डिवोर्स' शब्द पर भड़के शिव ठाकरे
शिव ठाकरे हाल ही में एक इवेंट में नजर आए। इस दौरान शिव से पैपराजी ने नेहा कक्कड़ और उनकी बहन सोनू कक्कड़ के बीच चल रहे विवाद को लेकर सवाल किया। इस पर शिव ने 'सिबलिंग्स डिवोर्स' वाले शब्द पर गुस्सा जाहिर किया। शिव ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे बहुत हंसी आई। ये जो सोनू कक्कड़ और नेहा कक्कड़... ये बहुत प्यारे लोग हैं, बहुत अच्छे आर्टिस्ट हैं। ये 'शिब्लिंग डिवोर्स' बाकी डिवोर्स की न्यूज कम थी जो अब ये नया शब्द आ गया है। 'सिबलिंग्स डिवोर्स' होता क्या है?'
मेरी मां दोनों को थप्पड़ मारके...
शिव ठाकरे ने आगे कहा, 'मेरी मां को लेकर जाओ, दोनों को थप्पड़ मार के कहेंगी तू उस कोने में जाकर बैठ तू उस कोने में जाकर बैठ, नहीं बात करनी झगड़ा नहीं करने का। ये सब नहीं होता यार ये 'सिबलिंग्स डिवोर्स' ये बहुत बड़ा शब्द है। अभी क्या कम चल रहा है, ये उनके घर की चीजें उनके घर तक रहने देते हैं। वो भाई-बहन हैं। अगर सोनू कक्कड़ को जरा सा लगा तो नेहा भागकर आएगी। हम फालतू में उनके घर की चीज डिस्कस कर रहे हैं। नहीं ठीक हुआ तो मैं अपनी मम्मी और आजी को भेज दूंगा। दोनों को कान पकड़ के बताएंगी।'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!