शिल्पा के करीबी ने दिखाया अपना असली चेहरा, नॉमिनेशन से सुरक्षित करने से किया साफ इनकार
1 day ago | 5 Views
बिग बॉस 18 इस वक्त बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। बीते दिनों वीकेंड का वार बेहद ही धमाकेदार रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। वहीं, अब एक बार फिर से घर का पूरा गेम ही पलट गया है। घर के छह सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ शिल्पा शिरोडकर के इस खास ने उन्हें ही बीच गेम में धोखा दे दिया है। उसने शिल्पा को नॉमिनेशन में सुरक्षित करने से साफ इनकार कर दिया। जानते हैं कौन है वो?
इस करीबी ने दिया शिल्पा को धोखा
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में बिग बॉस की आवाज सुनाई देती है। बिग बॉस कहते हैं, 'ईशा क्या आप शिल्पा को नॉमिनेशन से सुरक्षित करना चाहेंगी।' इस पर ईशा ने बिना देर लगाए और बिना अपनी दोस्ती के बारे में सोचे ही साफ मना कर दिया। ईशा ने बिग बॉस को कहा, 'मैं सुरक्षित नहीं करना चाहती हूं।' ईशा का जवाब सुनकर शिल्पा शॉक्ड रह गईं। शायद उन्हें ईशा से इस जवाब की उम्मीद नहीं थी।
करण ने दिखाया आईना
इसके बाद करण वीर मेहरा, शिल्पा से कहते हैं, 'सीखो ईशा से, आप बेटी-बेटी बोल बोलकर सिर खा गए हो। आपको क्या लग रहा है यहां पर गधे आए हैं सब। जागो कब जागोगे भाई। वो लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं अपने दोस्त को बचाने के लिए।' करण की बात सुनकर शिल्पा इमोशनल हो जाती हैं।
नॉमिनेट हुए ये 6 सदस्य
जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसे ही घर के कमजोर सदस्य घर से बेघर हो रहे हैं। इस बार बाहर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक के मुताबिक घर से बेघर होने के करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट हुए हैं।
ये भी पढ़ें: विक्रांत मैसी की नेटवर्थ से लेकर उनकी पत्नी शीतल ठाकुर के करियर और उनके परिवार तक, जानें सबकुछ
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # करणवीरमेहरा