सलमान के सामने ही अविनाश पर भड़कीं शिल्पा, बोलीं- इसको बोलिए चुप रहे

सलमान के सामने ही अविनाश पर भड़कीं शिल्पा, बोलीं- इसको बोलिए चुप रहे

5 hours ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के घर से दिग्विजय के बेघर होने के बाद से ही घर के माहौल में टेंशन देखने को मिली। टाइम गॉड श्रुतिका भी घर से बाहर जाने की बात करती नजर आईं। वहीं, चुम श्रुतिका को मानने की कोशिश करती हैं। इसपर करणवीर मेहरा चुम से भी नाराज हो जाते हैं। घर में चल रहे इस ड्रामे के बीच सलमान खान सदस्यों से मिलते हैं। वो घर के सदस्यों से दिग्विजय के घर से बेघर होने को लेकर सवाल करते हैं। इस दौरान सलमान शिल्पा से कुछ तीखे सवाल पूछते हैं।

शिल्पा ने किया अपना वोट बेकार?

सलमान खान शिल्पा और चुम से पूछते हैं कि आखिर उन्होंने क्यों श्रुतिका से दिग्विजय को बचाने के लिए बात नहीं की। इसी के साथ शिल्पा से सवाल होता है कि जब वोट आउट हो रहा था तब उन्होंने यामिनी की जगह ईडन को वोट क्यों दिया? उन्होंने क्यों अपना वोट बेकार किया।

अविनाश पर चिल्लाईं शिल्पा

इसपर शिल्पा कहती हैं कि उनके यामिनी को वोट देने से भी कुछ नहीं बदलता। यामिनी के फिर भी सबसे ज्यादा वोट नहीं होते हैं। इसपर अविनाश कहते हैं कि ये सब गेम प्लान था। इस बात को सुनते ही शिल्पा अविनाश पर भड़क जाती हैं। सलमान कुछ बात कर रहे होते हैं कि तभी अविनाश अपनी बात को दोहराते हैं। इसबार शिल्पा सलमान से तेज आवाज में कहती हैं कि प्लीज सलमान इसको बोलिए चुप रहे। ये कह रहा है कि मैनें दिग्विजय को निकालने के लिए प्लान किया। अविनाश फिर भी अपनी बात से नहीं मुकरता। वो शिल्पा से कहता है कि आपने किया है तो मान लीजिए।

अविनाश के अलावा, सारा, चाहत, रजत दलाल और कशिश भी शिल्पा के उस वोट पर सवाल उठाते हैं। बता दें, जिस दिन वोटआउट हो रहा था कि उस दिन ज्यादातर घरवालों ने दिग्विजय और यामिनी को वोट किया था। केवल शिल्पा का वोट ईडन को था। इसलिए कल घरवालों ने शिल्पा पर वोट बेकार करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के फोन पर किसका वॉलपेपर? फैंस ने खोज निकाला

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More