श्यामक डावर ने राम गोपाल वर्मा के पिता की आत्मा से की थी बात, RGV बोले- मौत के 15 दिन…

श्यामक डावर ने राम गोपाल वर्मा के पिता की आत्मा से की थी बात, RGV बोले- मौत के 15 दिन…

3 days ago | 5 Views

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अपने करियर में बहुत सी हॉरर फिल्में दी हैं। राम गोपाल वर्मा ने भूत, रात, डरना जरूरी है, फूंक और भूत रिटर्न्स जैसी फिल्में बनाईं। हालांकि, राम गोपाल वर्मा ने कभी इन चीजों पर यकीन नहीं किया। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन की एक ऐसी घटना का जिक्र किया जहां वो डर गए थे। उन्होंने बताया कि श्यामक दावर ने एक बार उनसे ऐसी बातें कही थीं जिसे सुनकर वो डर गए थे। 

पिता की मौत के बाद हुई थी ये घटना

राम गोपाल वर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जहां उन्होंने बताया कि वो कोरियोग्राफर श्यामक दावर से एक फ्लाइट में मिले और श्यामक दावर ने उनसे जो सवाल किए उसे सुनकर वो हैरान रह गए और डर गए थे। राम गोपाल ने बताया कि उनके पिता की मौत के 15 दिन बाद वो चेन्नई जा रहे थे। उस फ्लाइट में उनकी मुलाकात श्यामक दावर से हुई। इर मुलाकात से पहले वो बस एक बार श्यामक दावर से अमिताभ बच्चन के घर पर मिले थे। इसके अलावा वो एक दूसरे से कभी नहीं मिले थे। 

श्यामक दावर ने राम गोपाल वर्मा से पूछा था ये सवाल

उन्होंने बताया कि श्यामक दावर उनकी सीट से कुछ सीट्स पीछे बैठे थे। तो वो उठकर श्यामक दावर के पास बैठ गए। जब वो कोरियोग्राफर के पास बैठे तो कुछ देर बाद श्यामक दावर ने उनसे पूछा कि आपके पिता गुजर गए हैं? राम गोपाल ने जवाब दिया हां। उन्होंने बताया कि इस बातचीत से 15 दिन पहले ही मेरे पिता का निधन हुआ था। 

जब श्यामक दावर की बात सुन डर गए थे राम गोपाल वर्मा

उन्होंने कहा कि श्यामक दावर खिड़की वाली सीट पर बैठे थे और मैं गैलरी वाली सीट पर। उन्होंने मेरी तरफ देखा और मुझसे कहा कि वो (राम गोपाल वर्मा के पिता) यही हैं। ये सुनकर मैं चौंक गया। उन्होंने श्यामक दावर से कहा कि वो इन सब चीजों पर यकीन नहीं रखते। इसके बाद श्यामक ने राम गोपाल वर्मा के पीछे देखा और कहा कि वो कह रहे हैं कि उन्होंने भी कभी इस चीज पर यकीन नहीं किया और वो आपको लेकर चिंतित हैं। 

राम गोपाल वर्मा ने कहा कि ये सब सुनकर मैं सोचने लगा कि इन्हें कैसे पता मेरे पिता के निधन के बारे में? इन्हें कैसे पता कि वो एक नास्तिक थे? राम गोपाल ने बताया कि ये सब सुनकर वो असहाय, गुस्सा और डर महसूस करने लगे थे। वो इस बातचीत से बहुत डिस्टर्ब हो गए थे। इसके बाद वो उठे और अपनी सीट पर वापस जाकर बैठ गए। 

राम गोपाल वर्मा ने कहा कि मैनें सभी लॉजिकल स्पष्टीकरणों के बारे में सोचा, लेकिन किसी स्पष्टीकरण पर पहुंच नहीं पाए। उन्होंने कहा कि फिर मैनें सोचा कि श्यामक दावर भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, हो सकता हो कि उन्होंने कहीं से ये बात सुनी हो और मेरे पर गूगली खेल रहे हों। 

ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की बहन ने बताया कैसा है भाई की गर्लफ्रेंड सबा के साथ रिश्ता, कहा- हम तो एक-दूसरे के सीक्रेट्स भी…

#     

trending

View More