गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर बने शेखर कपूर

गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर बने शेखर कपूर

1 month ago | 21 Views

मशहूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर को गोवा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(आईएफएफआई) के 55वें और 56वें एडिशन के लिए फेस्टिवल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है।इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी।

बता दें कि आईएफएफआई के 54वें एडिशन का आयोजन पिछले साल 20 से 28 नवंबर के बीच किया गयाथा। तब के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस 8 दिवसीय समारोह का उद्घाटन किया था। इसदौरान गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।

शेखर कपूर की बात करें तो उन्होंने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी। साल 1975 में फिल्म 'जान हाजिर है' सेउन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। वह फूलन देवी की बायोपिक 'बैंडिट क्वीन' बनाने को लेकर चर्चाओं मेंआए। इसके लिए उन्होंने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्हें 'एलिजाबेथ', 'एलिजाबेथ द गोल्डन एज', 'द फोरफीदर्स', 'मासूम', 'मिस्टर इंडिया' और 'व्हॉट्स लव गॉट टू डू विद इट' जैसी फिल्मों के बेहतरीन निर्देशन के लिएजाना जाता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब 'मासूम' के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। इसका टाइटल 'मासूम...द नेक्स्टजेनरेशन' तय किया गया है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: क्या अरमान मलिक से पहले कृतिका का था कोई ब्वॉयफ्रेंड? कहा- मैं जब कॉलेज जाती थी तब मेरा रिश्ता...

# ShekharKapoor     # Bollywood    

trending

View More