सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर पजेसिव थीं शहनाज गिल, अब बताया कैसे आदमी से करना चाहेंगी शादी
2 months ago | 5 Views
शहनाज गिल और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 का हिस्सा थे। दोनों ने शो के दौरान फैन्स का कई बार दिल जीता था। दोनों एक-दूसरे के लिए खास तरह का बॉन्ड रखते थे। दोनों के रिलेशन की खबर भी आती थी, लेकिन शहनाज और सिद्धार्थ ने कभी भी ऑफिशियली रूप से रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं किया। इसके बाद साल 2021 में सिद्धार्थ का हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया। शहनाज आज भी सिद्धार्थ को लेकर बातें करती रहती हैं। उन्होंने बताया कि वह एक्टर को लेकर पजेसिव थीं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी अब उननका जो फ्यूचर पार्टनर होगा वो उनके लिए बेहतरीन जोड़ीदार होगा।
शहनाज ने खुद को बताया पजेसिव
फराह खान के साथ हाल में बात करते हुए शहनाज ने सिद्धार्थ के साथ अपने रिलेशन और एक्टर के लिए अपने पजेसिव नेचर को लेकर बात की। फराह के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शहनाज गिल ने कहा कि वह लुक्स की ज्यादा परवाह नहीं करतीं, लेकिन यह भी एडमिट किया कि वह एक जलन करने वाली गर्लफ्रेंड हैं। उन्होंने कहा, 'मैं काफी ज्यादा पजेसिव हूं।' शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बताते हुए कहा कि मैं उसके लिए पजेसिव थी, क्योंकि वे काफी हैंडसम थे। अगर कोई इतना अच्छा दिखता हो, तो पजेसिव और इनसिक्योर फील करना नैचुरल है।
कैसे आदमी से शादी करना चाहेंगी
वहीं, जब शहनाज से पूछा गया कि फ्यूचर में वह किस तरह के आदमी से शादी करना चाहेंगी, तो इस पर उन्होंने बताया कि उनका फ्यूचर पार्टनर उनके लिए बेहतरीन जोड़ीदार होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं काफी वफादार हूं। मैं एक ही शख्स के साथ अपना जीवन हमेशा चाहती हूं।’ हालांकि, एक्ट्रेस ने यह भी माना कि किसी भी रिश्ते में किस्मत का काफी योगदान होता है।
बराबर का चाहती हैं पार्टनर
अपनी जरूरतों के बारे में बात करते हुए शहनाज ने कहा कि मैं फाइनेंशियली और प्रोफेशनली, दोनों बराबर चाहती हूं। अगर उसका स्टेटस मेरे से ऊपर होता है तो मुझे परेशानी होगी। मैं उस तरह की लड़की हूं जो खर्चों को बराबर में बांटने पर भरोसा रखती है। मैं एक अल्फा महिला हूं। मुझे पसंद नहीं आता जब कोई पुरुष मेरे लिए पैसे खर्च करता है। हां, मुझे गिफ्ट्स और पैंपरिंग पसंद है, लेकिन मैं गिफ्ट्स देने में भी विश्वास रखती हूं।
शहनाज के करियर की बात करें तो उन्होंने सलमान खान के किसी का भाई, किसी की जान फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके अलावा, भूमि पेडनेकर की थैंक्यू फॉर कमिंग में भी नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: आशा नेगी ने कास्टिंग काउच को लेकर शेयर किया एक्सपीरियंस, कहा- मैं एक आदमी से मिली उसने मेरा माइंड...