शहनाज गिल को यूएस ट्रिप में हुआ पैरानॉर्मल एक्टिविटी का अहसास, बोलीं- वहां कोई…
4 months ago | 29 Views
शहनाज गिल अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती रहती हैं। उनके व्लॉग्स में भी उनकी लाइफ से जुड़ा मजेदार कॉन्टेंट रहता है। अब उन्होंने अपनी यूएस ट्रिप का डरावना अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में रुकी थीं वहां कुछ नेगेटिव एनर्जी फील हुई। इस ट्रिप में शहनाज के साथ उनके भाई शहबाज और परिवार के लोग भी थे।
शहनाज ने दिखाया अपनी ट्रिप का नजारा
शहनाज गिल ने अपने फैन्स के लिए व्लॉग्स भी बनाती हैं। वह हाल ही में मायामी (Miami) ट्रिप पर थीं। वहां उन्होंने सट्रीट वॉक की। इसके बाद मेकअप स्टोर जा रही होती हैं। इस बीच बोलती हैं कि भू लगी है,कुछ खाना है। शहनाज कैरट एक्सप्रेस पहुंचेंगी। वहां उन्हें कैरट जूस मिलता है। शहनाज के भाई आइसक्रीम खाते दिखाए जाते हैं। शहनाज अपनी कजन से बोलती हैं कि क्या हुआ रात को। इस पर उनकी बहन जवाब देती हैं, भूत था।
डर गए शहनाज के भाई
इस पर शहनाज बताती हैं, गाइज हमने एक्सपीरियंस किया सच्ची। कुछ नेगेटिव एनर्जी थी हमारे रूम में। शहनाज की कजन बोलती हैं, शाम का 5 बजा था। हम सो गए। अचानक से आवाज आई। मैं और शहनाज एक साथ उठेkajal। शहनाज बोलीं, हमारे रूम में कुछ नेगेटिव एनर्जी थी। हमने शहबाज को कहा कि कुछ नेगेटिव एनर्जी फील की। फिर शहनाज ने अपने भाई शहबाज का मजाक उड़ाया कि वह उन्हें बचाने भी नहीं आए। इस पर शहबाज बोलते हैं, जब मैं खुद सेफ रहूंगा तब ही तो सेफ करूंगा। इसके बाद शहनाज दिखाती हैं कि उनके भाई बीच के लिए तैयार हो गए हैं।
यहां क्लिक करके देखें शहनाज का व्लॉग
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: रणवीर ने किया अरमान की दो शादियों का सपोर्ट? धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की तरफ इशारा करते हुए कहा...
#