'वो बहुत गुस्से में हैं', अभिषेक- निम्रत के अफेयर की अफवाहों पर लीगल एक्शन लेगा बच्चन परिवार?
1 month ago | 5 Views
पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें चल रही हैं। इन खबरों पर बच्चन परिवार के किसी सदस्य, ऐश्वर्या राय या अभिषेक बच्चन ने अबतक रिएक्ट नहीं किया है। लेकिन अब बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र ने इन अफवाहों को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने, अभिषेक और निम्रत कौर के अफेयर की अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी है। बच्चन परिवार के करीबी सूत्र ने बातचीत के दौरान बताया कि परिवार बहुत गुस्से में हैं और इन अफवाहों को लेकर लीगल एक्शन लेगा।
अभिषेक और निम्रत के अफेयर की चर्चा
जूम से खास बातचीत में बच्चन परिवार के करीबी ने कहा कि तलाक की अफवाहों की वजह से पूरे परिवार पर असर पड़ रहा है। अभिषेक और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरों पर रिएक्ट करने के साथ परिवार के करीबी ने निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन के अफेयर की अफवाहों पर भी बात की। उन्होंने कहा, "इन अफवाहों में कोई भी सच्चाई नहीं है। हम सोच रहे हैं कि महिला (निम्रत कौर) ने अबतक इन खबरों का खंडन क्यों नहीं किया? अभिषेक इस पूरे मामले में शांत हैं क्योंकि उनकी लाइफ में अभी बहुत कुछ हो रहा है। उन्हें विवादों से दूर रहने की सलाह दी गई है।"
अफवाह को बताया गलत
करीबी सूत्र ने आगे बताया कि इन अफवाहों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी खराब हो रही है। ये अफवाहें कब और कहां से शुरू हिईं? आपको इस बारे में सोचना चाहिए। अभिषेक उनमें से नहीं हैं जो अपनी पत्नी को चीट करेंगे। अपनी शादीशुदा जिंदगी में अभिषेक ऐश्वर्या के लिए वफादार रहे हैं। वो ऐसा अब क्यों करेंगे?"
लीगल एक्शन लेगा बच्चन परिवार
सूत्र ने आगे बताया कि जैसे ही परिवार को ये पता चलेगा कि अभिषेक और निम्रत के अफेयर की अफवाह किसने उड़ाई है, परिवार लीगल एक्शन लेगा। "वो (बच्चन परिवार) इस टॉक्सिक अफवाह को लेकर बहुत गुस्से में हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये अफवाह शुरू कहां से हुई है। इसके बाद, लीगल एक्शन लिया जाएगा।"
ये भी पढ़ें: हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा को भाई अलेक्जेंडर ने पहनाई साड़ी, वीडियो देख लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अभिषेक बच्चन # ऐश्वर्या राय बच्चन