
वो उदित नारायण हैं, लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं, उन्होंने किसी को अपने पास नहीं बुलाया- अभिजीत
1 month ago | 5 Views
उदित नारायण चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपनी फीमेल फैन के लिप पर किस कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद जहां कुछ लोग उनकी इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं। वहीं उनके दोस्त और सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य उनका बचाव करने में लगे हुए हैं।
अभिजीत भट्टचार्य ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में कहा, “उदित एक सुपरस्टार सिंगर हैं। इस तरह की घटनाएं हम जैसे सिंगर्स के साथ आए दिन होती रहती हैं। अगर हमारी सिक्योरिटी टाइट नहीं रहती है, आस-पास बाउंसर नहीं रहते हैं तो लोग हमारे कपड़े तक फाड़ देते हैं।”
अभिजीत ने आगे कहा, “मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। मैं नया था इंडस्ट्री में और साउथ अफ्रीका में एक कॉन्सर्ट करने गया था। तीन-चार लड़कियों ने लता जी (दिवंगत लता मंगेशकर) के मेरे गाल पर किस कर दिया था। मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान थे और मैं उनकी वजह से स्टेज पर जा ही नहीं पा रहा था।”
अभिजीत ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, "वो उदित नारायण हैं! लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं। उन्होंने किसी को अपने पास नहीं बुलाया और मुझे यकीन है कि जब भी उदित परफॉर्म करते हैं, उनकी पत्नी उनके साथ होती हैं। उन्हें अपनी सक्सेस इंजॉय करने दें! उदित रोमांटिक सिंगर हैं। वह बड़े खिलाड़ी हैं और मैं अनाड़ी हूं। कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो।”
ये भी पढ़ें: अमिताभ की हाइट के चलते फंस गई थी फिल्म, फिर यह तरकीब लगाकर की गई पूरी शूटिंग
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
# अभिजीत # नारायण