एक्टिंग का ए भी नहीं आता था, घर जाकर रोती थी; तृप्ति ने बताया लैला-मजनू शूटिंग का एक्सपीरियंस

एक्टिंग का ए भी नहीं आता था, घर जाकर रोती थी; तृप्ति ने बताया लैला-मजनू शूटिंग का एक्सपीरियंस

2 months ago | 5 Views

कुछ समय पहले तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में तृप्ति डिमरी का दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं था, लेकिन आज वह काफी पॉपुलर हो गई हैं। पिछले साल एनिमल में नजर आईं तृप्ति के रोल को काफी पसंद किया गया था। वह रातों-रात नेशनल सेनसेशन बन गईं। अब इस साल तृप्ति अपनी दूसरी फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो है, जिसमें राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। अब हाल ही में तृप्ति ने अपने करियर के शुरू के दिनों के बारे में बताया और कहा कि उन्हें एक्टिंग का ए भी नहीं पता था।

एक्टिंग को लेकर नहीं था पैशन

तृप्ति ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के इंटरव्यू में कहा कि उनका एक्टिंग के लिए कोई भी पैशन नहीं था और इसे करियर के लिए ऑप्शन की तरह नहीं माना था। उन्होंने कहा, 'मैं बस कुछ अलग करना चाहती थी। मैं कभी भी पढ़ाई में अच्छी नहीं रही। मैंने अपने पैरेंट्स को बताया था कि मैं मॉडलिंग में ट्राई करने जा रही हूं।' एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआत में उनके पैरेंट्स उनके मुंबई जाने को लेकर काफी डरे हुए थे। वह काफी शर्मीली और इंट्रोवर्ट थीं और कभी भी दिल्ली से बाहर नहीं निकली थीं। इसके अलावा, वे तृप्ति के इंडस्ट्री या फिर मॉडलिंग में जाने को लेकर भी खुश नहीं थे। इसके बाद भी उन्होंने इसे आगे आजमाने का तय किया ताकि बाद में पछताना न पड़े।

तृप्ति को मिला था बॉबी-सनी की फिल्म का ऑफर

जब तृप्ति ने मन बना लिया फिर उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। उन्हें साल 2017 में पोस्टर बॉय्ज भी मिली जो सनी देओल और बॉबी देओल की थी। हालांकि उन्हें काफी मुश्किल हुई क्योंकि वह इंडस्ट्री के बारे में नहीं जानती थी। उन्होंने कहा, 'मुझे डीओपी(डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) के बारे में नहीं पता था या पीओवी(पॉइंट ऑफ व्यू) शॉट क्या है। मैंने अच्छे से परफॉर्म नहीं किया क्योंकि मुझे एक्टिंग का ए भी नहीं आता था।'

लैला-मजनू के लिए 2 बार दिया ऑडिशन

तृप्ति ने बताया कि हालांकि सनी और बॉबी ने उनके पैरेंट्स को समझाया। इस दौरान तृप्ति ने फिर डिसाइड किया कि वह एक्टिंग को अब रियल चांस देना चाहेंगी। उन्होंने बताया कि कैसे लैला मजनू के ऑडिशन में वह फेल हो गई थीं। इसके बाद कास्टिंग डायरेक्ट ने उन्हें दूसरा मौका दिया और दोबारा ऑडिशन देने को कहा क्योंकि वह कश्मीरी लगती हैं। इसके बाद उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया और फिर उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस बड़ा ब्रेक मिला।

घर जाकर रोती थीं

तृप्ति ने कहा, 'तब भी मुझे एक्टिंग नहीं आती थी। मैं वर्कशॉप्स में बैठती थी और मेरे डायरेक्ट साजिद अली और को-स्टार अविनाश तिवारी, एक्टिंग को लेकर डिस्कस करते थे। मैं बस बैठी रहती थी ब्लैंक फेस के साथ क्योंकि मुझे कुछ नहीं पता था। मैं घर जाकर रोती थी और सोचती थी कि क्या मैं सही कर रही हूं क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आता था कि वे क्या कह रहे हैं। लेकिन मैं बहुत डरती थी। ऐसा लगता था जैसे मैं बेवकूफ हूं।' तृप्ति ने फिर साजिद को धन्यवाद कहा क्योंकि उनकी वजह से वह लैला के किरदार को समझ पाई हैं।

ये भी पढ़ें: अपने घर से कोई भी ज्वेलरी नहीं लाने वाली, जब शादी से पहले ही पत्नी ने अनिल कपूर को बता दी थी डिमांड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More