बेघर होने की हकदार नहीं थी लेकिन... बिग बॉस 18 से बाहर जाते ही फूटा 'वायरल भाभी' हेमा शर्मा का गुस्सा
2 months ago | 5 Views
Bigg Boss 18 Update: सलमान खान का फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस 18 के घर का माहौल इस वक्त पूरी तरह से गरमाया हुआ है। शो में कंटेस्टेंट के बीच महायुद्ध शुरू हो चुकी है। हर कोई एक-दूसरे पर भारी पड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। बिग बॉस भी एक के बाद एक नए टास्क देते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के घर में जनरल इलेक्शन होने जा रहे हैं। ये इलेक्शन रजत दलाल और अरफीन खान के बीच होने वाला है। वहीं, दूसरी तरफ घर से एविक्शन भी होने शुरू हो चुके हैं। हाल ही में बिग बॉस से पहला एलिमिनेशन हुआ, जिसमें 'वायरल भाभी' हेमा शर्मा को बाहर कर दिया गया। बाहर जाते ही अब हमेशा ने बताया कि कौन उनका फेवरेट कंटेस्टेंट है।
बाहर होने पर फूटा हेमा का गुस्सा
'वायरल भाभी' हेमा शर्मा ने tellyreporter को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस 18 में अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं घर से बेघर होने की हकदार नहीं थी! अगर वोटिंग से जुड़ी कोई समस्या होती, तो मैं खुद को असहाय महसूस करती, लेकिन मैंने वाकई गेम में अपना सब कुछ झोंक दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि मुस्कान या बग्गा जी की जगह मैं घर से बाहर जा रही हूं; यहां तक कि कंटेस्टेंट भी वापस बुला लिए गए। आरफीन खान का मानना था कि मैं टॉप 5 में पहुंचने के लिए किस्मत में थी। बिग बॉस में सलमान सर से मिलना एक हाइलाइट था- वे मेरी पहली फिल्म, दबंग 3 से लेकर अब तक के सफर में मेरे लिए भाग्यशाली रहे हैं।"
इस कंटेस्टेंट को हेमा ने बताया फेवरेट
हेमा घर से पहली कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें बाहर किया गया है। ऐसे में अब हेमा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में घरवालों के बारे में बात की साथ ही बताया कि उनका फेवरेट कौन है। हेमा ने कहा, 'घर में कोई भी मेरा खास नहीं था, लेकिन हां, चाहत मुझे बहुत ज्यादा मानती थी। उसको मेरे से बहुत ज्यादा उम्मीद थी कि हेमा दी मेरी बहुत ज्यादा सपोटर हैं, तो हां उसका प्यार मेरे लिए बहुत साफ था। जो वाकई में मुझे बहुत रियल लगा।'
ये भी पढ़ें: BB18: जिस कंटेस्टेंट ने हेमा शर्मा को किया था माफी मांगने पर मजबूर, 'वायरल भाभी' ने टॉप 4 में लिया उसी का नाम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#