
शर्मिला टैगौर ने पोते इब्राहिम की फिल्म नादारियां को बताया खराब, कहा- सच में अच्छी नहीं थी
13 days ago | 5 Views
इब्राहिम अली खान ने फिल्म नादानियां के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर थीं। खुशी भले ही पहले डेब्यू कर चुकी हैं, लेकिन थिएटर में उनकी भी पहली ही फिल्म थी जो रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म चली नहीं थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। वैसे तो अब तक कई सेलेब्स ने दोनों को सपोर्ट किया है। लेकिन अब इब्राहम की दादी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगौर ने अपना सच्चा रिव्यू दिया है और माना कि फिल्म अच्छी नहीं थी।
क्या बोलीं शर्मिला
आनंदबाजार प्रतिका को दिए इंटरव्यू में शर्मिला ने कहा, 'सारा और इब्राहिम अच्छा काम कर रहे हैं। इब्राहिम की फिल्म अच्छी नहीं थी, लेकिन वह फिर भी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने अपना बेस्ट दिया है। ये सब चीजें सबके सामने नहीं बोलनी चाहिए, लेकिन सच में फिल्म अच्छी नहीं थी। आखिर में फिल्म अच्छी ही होनी चाहिए।'
सारा को लेकर भी की बात
शर्मिला फिर सारा के डेडिकेशन की तारीफ करती हैं और कहती हैं, 'सारा काफी अच्छी एक्ट्रेस हैं। वह काफी मेहनत करती हैं। वह आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करती हैं और मुझे पता है वह जल्द ही अपना गोल पूरा करेंगी।'
बुआ सोहा ने कहा था ये इंडस्ट्री का हिस्सा है
बता दें कि इससे पहले इब्राहिम की बुआ सोहा से पूछा गया था कि वह अपने भतीजे इब्राहिम को क्या सलाह देंगी जो ट्रोल हो रहे हैं फिल्म को लेकर तो उन्होंने कहा कि आपको अगर इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना है तो आपको अपनी एक मोटी स्किन बनानी होगी।
ये भी पढ़ें: जब 'कृष' और 'शक्तिमान' आ गए एक साथ, मुकेश खन्ना ने सुनाया ऋतिक वाला किस्सा