शर्मिला टैगोर ने एनिमल की हिंसा पर की बात, कहा- कई औरतों को ऐसे प्रेमी चाहिए

शर्मिला टैगोर ने एनिमल की हिंसा पर की बात, कहा- कई औरतों को ऐसे प्रेमी चाहिए

10 days ago | 8 Views

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल पर लोगों की 2 तरह की राय हैं। बीते साल यह फिल्म काफी डिसकशन में रही। इंडस्ट्री के लोगों के बीच अभी तक इस पर बात करते हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी इस पर बोलीं। उन्होंने कहा कि अगर इतने सारे लोग इस फिल्म को देख रहे हैं तो इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। शर्मिला ने यह भी बताया कि कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें रणबीर के किरदार रणविजय जैसा प्रेमी चाहिए।

महिलाओं को चाहिए ऐसा प्रेमी!

शर्मिला टैगोर ने कपिल सिब्बल से बातचीत में फिल्म के कॉन्टेंट और सफलता पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, एक फिल्म थी एनिमल। कपिल सिब्बल बोले, बहुत बुरी फिल्म थी, हिंसा से भरी। इस पर शर्मिला बोलीं, हिंसा के अलावा मिसोजिनी (महिलाओं के प्रति नफरत दिखाने वाली) भी थी। लेकिन देखने वालों में कई महिलाएं ऐसी थीं जिन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि कोई मुझे ऐसा प्यार करे। कोई फिल्म अगर इतनी चलती है तो आप इसे बकवास बताकर खारिज नहीं कर सकते। आपको समझना होगा कि यहां हो क्या रहा है।

लापता लेडीज की तारीफ

कपिल सिब्बल ने कहा कि लापता लेडीज ने एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ा तो शर्मिला ने बताया कि सिर्फ ओटीटी पर ऐसा हुआ थिएटर्स में नहीं। शर्मिला बोलीं, यह फिल्म अपने बजट के हिसाब से थिएटर्स में भी चली। वहीं एनिमल ने बहुत पैसे खर्च किए, बहुत पैसे कमाए। बजट में जमीन-आसमान का फर्क है और यह रहेगा।

इंडस्ट्री का एनिमल पर मिला-जुला रिएक्शन

एनिमल फिल्म पर इंडस्ट्री के लोग नेगेटिव बोल चुके हैं। इनका जवाब संदीप रेडी वांगा ने इंटरव्यूज में भी दिया है। लापता लेडीज डायरेक्टर किरण राव और जावेद अख्तर के बयान चर्चा में रहे थे। वहीं अनुराग कश्यप फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: shark tank india 4: लौट रहा है शार्क टैंक इंडिया, जानिए सीजन 4 के रजिस्ट्रेशन का क्या है प्रोसेस

#     

trending

View More