कुणाल खेमू से पहली बार मिलीं शर्मिला टैगोर तो नहीं मिलाई थी नजर, बताया बेटी देने से पहले क्या पूछा था

कुणाल खेमू से पहली बार मिलीं शर्मिला टैगोर तो नहीं मिलाई थी नजर, बताया बेटी देने से पहले क्या पूछा था

2 months ago | 5 Views

कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सास शर्मिला टैगोर से पहली मुलाकात के बारे में बताया। कुणाल ने बताया कि 15 मिनट तक शर्मिला ने उनसे नजरें तक नहीं मिलाई थीं। उन्हें इंटरव्यू जैसा डर लग रहा था। इसके बाद दोनों जब एक बार लंदन में खाना बना रहे थे तब उनके बीच कनेक्शन बना जो आज तक बढ़िया चल रहा है।

बाथरोब में हो चुकी थी मुलाकात

कुणाल खेमू ने फिल्मफेयर से बातचीत में बताया कि जब वह पहली बार सोहा के बॉयफ्रेंड के तौर पर शर्मिला टैगोर से मिले तो उनसे आई कॉन्टैक्ट नहीं किया गया था। इससे पहले भी शर्मिला उनसे फिल्म सेट पर मिल चुकी थीं, जहां कुणाल बाथरोब में थे। कुणाल खेमू ने बताया, 'मैं उनसे 99 के सेट पर मिला था। हम होटल में शूटिंग कर रहे थे। मैं बाथरोब में था। मुझे लग रहा था कि शर्मिला टैगोर आ रही हैं और मैं उन कपड़ों में हूं और बदल भी नहीं पा रहा। मैं उस वक्त भी उन कपड़ों में 'हेलो मैम' बोलने में काफी अजीब महूसस कर रहा था।'

कुणाल खेमू के छूटे पसीने

कुणाल ने बताया जब पहली बार वे दोनों ठीक से मिले तो शर्मिला मैगजीन देख रही थीं। उन्होने हेलो कहा तो कुणाल खेमू ने भी जवाब दिया। कुणाल खेमू ने बताया कि शर्मिला ने मैगजीन से नजरें हटाए बिना ही उनसे बात की थी। वह बोलीं, 'क्या करते हो और कौन सी फिल्में की हैं? कहां के हो? 15 मिनट बीत गए और उन्होंने नजरें ही नहीं मिलाईं। मेरे पसीने छूट रहे थे और लग रहा था कि ये तो जॉब इंटरव्यू जैसा लग रहा है। मुझे नौकरी मिलेगी या नहीं? मतलब इतना तो मैं फिल्म सेट पर भी नर्वस हीं था।'

दाल और गोभी बनाने पर हुई दोस्ती

वह आगे बताते हैं, 'और मैं उसको (सोहा को) लुक दे रहा था कि ये नॉर्मल है?' कुणाल ने बताया कि शर्मिला धीरे-धीरे उनसे घुली-मिलीं। लंदन में खाना बनाते वक्त दोनों के बीच बॉन्ड बना। कुणाल बताते हैं, 'मुझे खाना बनाना पसंद हैं, उन्हें भी पसंद है और वह बहुत अच्छा खाना बनाती हैं। उन्होंने मुझे प्याज काटते देखा और पूछा, क्या बना रहे हो? मैंने जवाब दिया दाल। उनसे पूछा कि वह क्या बना रही हैं तो बोलीं, गोभी। फिर हुआ कि चलो साथ में बनाते हैं। तभी हमारा कनेक्शन हुआ। इसके बाद उन्होंने मुझसे नजरें नहीं हटाईं।'

ये भी पढ़ें: अनिल कपूर के घर करवा चौथ की पूजा, शिल्पा से लेकर रवीना तक पहुंचीं ये एक्ट्रेसेस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More