
शर्मिला टैगोर नहीं चाहती थीं फिल्मों में आएं सोहा, सैफ से कहा था- ये तुम्हारी गलती होगी क्योंकि तुमने…
1 month ago | 5 Views
सोहा अली खान फिल्मों में आने से पहले बैंकर थीं। उनकी फिल्मों में रुचि नहीं थी और उनके पेरेंट्स भी नहीं चाहते थे कि वह एक्ट्रेस बनें। 13 साल तक बैंकर की नौकरी करते हुए उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई और उन्होंने नौकरी छोड़ दी। हालांकि वो फिल्म भी नहीं बनी और सोहा बेरोजगार हो गईं। शर्मिला टैगोर इस बात के लिए सैफ अली खान को पहले ही वॉर्न कर चुकी थीं।
पेरेंट्स चाहते थे कुछ और करें सोहा
Quizzitok यूट्यूब चैनल से बातचीत में सोहा ने बताया कि वह बचपन में हिंदी फिल्में नहीं देखती थीं। 90 के दशक में हिंदी फिल्मों में जो दिखाया जाता था वो उन्हें अपील भी नहीं करता था जैसे गाने में बार-बार कपड़े बदलकर आना। उनके पेरेंट्स शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान को इस बात से राहत भी थी। क्योंकि उन लोगों ने सोहा की पढ़ाई में काफी पैसे लगाए थे। वे लोग चाहते थे कि सोहा कुछ और करें। सोहा ने ऐसा किया भी, वह बैंकर थीं।
सोहा ने छोड़ दी नौकरी
सोहा ने 13 साल तक बैंकर की नौकरी की भी। हालांकि अमोल पालेकर ने पहली में उन्हें रोल ऑफर किया इसके बाद सब बदल गया। सोहा ने बताया, 'वह मुझे लॉन्च करना चाहते थे।' फिल्म तब नहीं बन पाई। सोहा तब तक अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ चुकी थीं। सोहा बोलीं, 'मुझे अहसास हुआ कि आपको किसी ने सिर्फ फिल्म ऑफर की हो तो अच्छी-खासी तनख्वाह देने वाली जॉब नहीं छोड़नी चाहिए। कॉन्ट्रैक्ट होना चाहिए। साइनिंग अमाउंट होना चाहिए।' फिल्म पहेली बाद में रानी मुखर्जी और शाहरुख खान को लिया गया था।
शर्मिला ने लगाई थी सैफ की क्लास
सोहा ने नौकरी छोड़ने की बात अपने पेरेंट्स को नहीं बताई थी क्योंकि वे राजी नहीं होते। उन्हें इस बारे में तीन महीने बात पता चला। सोहा लोखंडवाला में रहती थीं और फ्लैट का रेंट 17 हजार देना होता था। सोहा ने बताया, 'मेरी मां ने मेरे भाई से कहा था,'अगर सोहा फिल्मों में आती है तो यह तुम्हारी गलती होगी क्योंकि तुमने ही उसके दिमाग में ये सारी बातें भरी हैं। इसलिए ऐसा मत करो।' बाद में सोहा को भी अहसास हुआ कि उनके लिए यह सही करियर नहीं था।
ये भी पढ़ें: मलाइका से ब्रेकअप के बाद क्या है अर्जुन का रिलेशन स्टेटस, हर्ष गुजराल बोले- उनकी लाइफ में…